ETV Bharat / state

ललितपुर: 1520 श्रमिकों को लेकर ललितपुर से तीसरी श्रमिक ट्रेन गोरखपुर रवाना - ललितपुर लॉकडाउन 4.0 अपडेट

ललितपुर से 1520 मजदूरों को लेकर गोरखपुर के लिए शुक्रवार रात ट्रेन रवाना हुई. श्रमिकों के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया था. इससे पहले भी मंगलवार और गुरुवार को गोरखपुर के लिए दो ट्रेन रवाना हो चुकी हैं.

lalitpur railway platform
ललितपुर रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:30 AM IST

ललितपुर: कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों को शासन-प्रशासन उनके गृह जनपद तक सुरक्षित भेजने के लिये स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. लॉकडाउन-4 के दौरान भी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है और ललितपुर जिले में भी बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात 11 बजे ललितपुर से गोरखपुर के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 1520 श्रमिकों को रवाना किया गया. इससे पहले मंगलवार और गुरुवार की रात में भी गोरखपुर की ओर ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों को भेजा जा चुका है.

lalitpur
प्लेटफॉर्म पर पहुंचे मजदूर.

बता दें, कोरोना संकट के चलते महानगरों व अन्य शहरों के प्रवासी श्रमिक लगातार अपने गृह जनपदों की ओर पलायन कर रहे हैं. इसके चलते ललितपुर जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन ने अमरपुर मंडी व अमझरा गौशाला में रोकने की व्यवस्था भी की गई है. यहां अभी भी हजारों की तादात में प्रवासी श्रमिक रुके हुये है, जिसके चलते आज भी बसों के माध्यम से 1520 प्रवासी श्रमिकों को अमरपुर मंडी व अमझरा गौशाला से ललितपुर स्टेशन पहुंचाया गया. प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से निशुल्क भेजा जा रहा है.

lalitpur
प्लेटफॉर्म पर पुलिस बल तैनात.

शुक्रवार, देर रात ललितपुर से गोरखपुर की ओर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से फंसे प्रवासी श्रमिकों को समुचित व्यवस्थाओं के साथ उनके गंतव्य तक भेजा गया. ट्रेन गोंडा, बस्ती रुकती हुई गोरखपुर स्टेशन पर सुबह पहुंचेगी और सभी श्रमिकों को खाना-पानी व खाद्य सामग्री भी प्रशासन व समाजसेवी संस्थाएं देंगी. वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ये ट्रेन गोरखपुर की ओर जा रही है और इससे पहले भी मंगलवार और गुरुवार को गोरखपुर ट्रेन भेजी गई थी क्योंकि अधिकतर प्रवासी श्रमिक गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व बिहार के हैं. सभी श्रमिकों को खाना पानी व खाद्य सामग्री भी दी गई है.

lalitpur
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े लोग.

ललितपुर: कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों को शासन-प्रशासन उनके गृह जनपद तक सुरक्षित भेजने के लिये स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. लॉकडाउन-4 के दौरान भी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है और ललितपुर जिले में भी बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात 11 बजे ललितपुर से गोरखपुर के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 1520 श्रमिकों को रवाना किया गया. इससे पहले मंगलवार और गुरुवार की रात में भी गोरखपुर की ओर ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों को भेजा जा चुका है.

lalitpur
प्लेटफॉर्म पर पहुंचे मजदूर.

बता दें, कोरोना संकट के चलते महानगरों व अन्य शहरों के प्रवासी श्रमिक लगातार अपने गृह जनपदों की ओर पलायन कर रहे हैं. इसके चलते ललितपुर जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन ने अमरपुर मंडी व अमझरा गौशाला में रोकने की व्यवस्था भी की गई है. यहां अभी भी हजारों की तादात में प्रवासी श्रमिक रुके हुये है, जिसके चलते आज भी बसों के माध्यम से 1520 प्रवासी श्रमिकों को अमरपुर मंडी व अमझरा गौशाला से ललितपुर स्टेशन पहुंचाया गया. प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से निशुल्क भेजा जा रहा है.

lalitpur
प्लेटफॉर्म पर पुलिस बल तैनात.

शुक्रवार, देर रात ललितपुर से गोरखपुर की ओर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से फंसे प्रवासी श्रमिकों को समुचित व्यवस्थाओं के साथ उनके गंतव्य तक भेजा गया. ट्रेन गोंडा, बस्ती रुकती हुई गोरखपुर स्टेशन पर सुबह पहुंचेगी और सभी श्रमिकों को खाना-पानी व खाद्य सामग्री भी प्रशासन व समाजसेवी संस्थाएं देंगी. वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ये ट्रेन गोरखपुर की ओर जा रही है और इससे पहले भी मंगलवार और गुरुवार को गोरखपुर ट्रेन भेजी गई थी क्योंकि अधिकतर प्रवासी श्रमिक गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व बिहार के हैं. सभी श्रमिकों को खाना पानी व खाद्य सामग्री भी दी गई है.

lalitpur
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े लोग.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.