ललितपुर: इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. कोरोना वायरस का फैलाव कम हो इसके लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. वहीं सफाई कर्मियों को शहर की गली मोहल्लों में साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन करने बाहर निकलना पड़ रहा है, लेकिन इन सफाई कर्मियों को अब तक ललितपुर नगर पालिका परिषद ने कोरोना से बचाव के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे. फिलहाल नगर पालिका अध्यक्षा ने सफाई कर्मियों की सुध लेते हुए उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है. इससे बचाव के लिए देश में 19 दिन का लॉकडाउन-2 जारी है. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए कहा गया है. कोरोना की जंग में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी सहित सफाई कर्मी दिन-रात अपनी जान जोखिम में डाल कर देशवासियों की सेवा में जुटे हुए है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक भारी पड़ सकती है.
ललितपुर नगर पालिका की अध्यक्षा ने पहले चरण के लॉकडाउन में सफाई कर्मियों की कोई सुध नहीं ली. वह बिना सुरक्षा उपकरणों के पूरे शहर को लगातार सैनिटाइज कर रहे थे. जब जिले के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बढे़ तो पालिका अध्यक्ष ने मंगलवार को सफाई कर्मियों की सुध ली. उन्होंने सफाई कर्मियों को अब जाकर ड्रेस, जूते, मास्क और दस्ताने दिए हैं.
सफाई कर्मियों का आभार
नगर पालिका अध्यक्षा रजनी घनश्याम साहू का कहना है कि नगर पालिका ने स्थायी कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए किट दी गई है. इसमें ड्रेस, जूते, मास्क और दस्ताने दिए गए हैं, ताकि कर्मचारी कोरोना वायरस से दूर रहें, स्वस्थ और स्वच्छ रहें. कर्मचारियों ने शहर को स्वच्छ रखने में बहुत सहयोग प्रदान किया है.