ETV Bharat / state

कब्जा हटाने को लेकर हुआ बवाल तो पूर्व प्रधान पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग! - up letest news

ललितपुर में कब्जे को हटाने को लेकर दो पक्षों के विवाद में पूर्व प्रधान की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.

etv bharat
जमीन कब्जा हटाने को लेकर विवाद
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:54 PM IST

ललितपुरः जिले के अमरपुर स्थित नवीन गल्ला मण्डी के सामने बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में ढाबे खोले गए हैं. ढाबे वाली इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद भी है. इसी को लेकर शनिवार को एक पक्ष जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुये पुलिस और राजस्व टीम की मदद से कब्जा हटवाने गयी थी. इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान आग से बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां पूर्व प्रधान को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. जहां पूर्व प्रधान की मौत हो गई.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद आक्रोशितों ने हाई-वे को जाम कर दिया. स्थिति को गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. हालांकि इस घटना में पूर्व प्रधान को आग में झुलसने को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा आग लगाई गई. वहीं प्रशासन की तरफ ये कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधान ने खुद आत्मदाह कर लिया.

ये भी पढ़ें- बहराइच: दबंग की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात

जानकारी के अनुसार मण्डी के ठीक सामने खाली जमीन है, जो कि नरेन्द्रा फैक्ट्री की बतायी जा रही है. इस जमीन पर सड़क किनारे कई ढाबे विगत कुछ महीनों पहले ही खुले थे. हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से उक्त जमीन पर अपना स्वामित्व बताया जाता रहा है. वहीं ढाबा संचालकों द्वारा उक्त जमीन को अपना बताया जाता है. इसी बात को लेकर फैक्ट्री संचालकों शनिवार को पुलिस और राजस्व टीम की मदद से उक्त जमीन से ढाबों को हटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ढाबे का सामान हटवाते हुए विवाद की स्थिति उत्पन हो गयी थी.

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोपः पूर्व ग्राम प्रधान के भतीजे ने आरोप लगाया कि उसके चाचा को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. कम्पनी के कर्मचारी सुनील जैन और बाईसी उपध्याय ने चाचा को जान से मारने की नियत से गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे चाचा मौके पर जल गए और उनकी झांसी में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर कम्पनी के दो कर्मचारियों सहित सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.

जिलाधिकारी ने कही समझौता होने की बातः अपर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधान द्वारा आत्मदाह करने की बात कही है. इस मामले में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही है. जबकि परिजनों का कहना है कि उनका कम्पनी वालों से कोई भी समझौता नहीं हुआ है और वह न्याय चाहते हैं. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि अमरपुर मंडी की घटना की जांच चल रही मृतक के भतीजे की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही काम में लापरवाही पर शहर कोतवाल मनोज मिश्रा और अमरपुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ललितपुरः जिले के अमरपुर स्थित नवीन गल्ला मण्डी के सामने बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में ढाबे खोले गए हैं. ढाबे वाली इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद भी है. इसी को लेकर शनिवार को एक पक्ष जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुये पुलिस और राजस्व टीम की मदद से कब्जा हटवाने गयी थी. इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान आग से बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां पूर्व प्रधान को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. जहां पूर्व प्रधान की मौत हो गई.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद आक्रोशितों ने हाई-वे को जाम कर दिया. स्थिति को गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. हालांकि इस घटना में पूर्व प्रधान को आग में झुलसने को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा आग लगाई गई. वहीं प्रशासन की तरफ ये कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधान ने खुद आत्मदाह कर लिया.

ये भी पढ़ें- बहराइच: दबंग की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात

जानकारी के अनुसार मण्डी के ठीक सामने खाली जमीन है, जो कि नरेन्द्रा फैक्ट्री की बतायी जा रही है. इस जमीन पर सड़क किनारे कई ढाबे विगत कुछ महीनों पहले ही खुले थे. हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से उक्त जमीन पर अपना स्वामित्व बताया जाता रहा है. वहीं ढाबा संचालकों द्वारा उक्त जमीन को अपना बताया जाता है. इसी बात को लेकर फैक्ट्री संचालकों शनिवार को पुलिस और राजस्व टीम की मदद से उक्त जमीन से ढाबों को हटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ढाबे का सामान हटवाते हुए विवाद की स्थिति उत्पन हो गयी थी.

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोपः पूर्व ग्राम प्रधान के भतीजे ने आरोप लगाया कि उसके चाचा को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. कम्पनी के कर्मचारी सुनील जैन और बाईसी उपध्याय ने चाचा को जान से मारने की नियत से गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे चाचा मौके पर जल गए और उनकी झांसी में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर कम्पनी के दो कर्मचारियों सहित सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.

जिलाधिकारी ने कही समझौता होने की बातः अपर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधान द्वारा आत्मदाह करने की बात कही है. इस मामले में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही है. जबकि परिजनों का कहना है कि उनका कम्पनी वालों से कोई भी समझौता नहीं हुआ है और वह न्याय चाहते हैं. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि अमरपुर मंडी की घटना की जांच चल रही मृतक के भतीजे की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही काम में लापरवाही पर शहर कोतवाल मनोज मिश्रा और अमरपुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.