ETV Bharat / state

ललितपुर: महरौनी पुल के ऊपर से बह रहा नदी का पानी, प्रशासन बेखबर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में महरौनी तहसील अंतर्गत निकली जामनी नदी उफान पर है. नदी के उफान पर होने से महरौनी के छपरट पुल के ऊपर पानी बह रहा है लेकिन प्रशासन लोगों की सुरक्षा ताक पर रखे हुए है.

महरौनी पुल पर आया नदी का पानी
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:55 PM IST

ललितपुर: जिले और मध्यप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. इसके चलते जिले में बने बांधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी लगातार की जा रही है. जिला और तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले कई पुलों के ऊपर एक से डेढ़ फिट तक पानी होने के यातायात बाधित हो रहे हैं.

महरौनी पुल पर आया नदी का पानी

इसे भी पढ़ें: भीषण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जल निकास व्यवस्था की खुली पोल

महरौनी के छपरट पुल पर भरा पानी

  • महरौनी तहसील अंतर्गत निकली जामनी नदी उफान पर है.
  • प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी उचित इंतज़ाम नहीं किए गए हैं.
  • इसके कारण बांध के गेटों को खोलकर पानी और जामनी नदी पर बने छपरट पुल पर पानी एक फीट से भी ऊपर बह रहा है.
  • यात्री की जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.

महरौनी के छपरट पुल के ऊपर पानी बह रहा है और काफी देर हो गई है. लोग पुल पार कर रहे हैं. साथ ही बड़े वाहन भी पुल पर से निकाल रहे हैं लेकिन यहां प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है.
-शैलेश कुमार, ग्रामीण

सभी बांधों पर पुलिस फोर्स लगी हुई है और ये पुल के ऊपर भी पानी आ गया है. पानी ज्यादा नहीं है, अभी एक-डेढ़ फीट पानी ही पुल पर आया है लेकिन पानी बढ़ सकता है. यहां पर भी दोनों मोड़ पर फोर्स लगी हुई है और ट्रैफिक डायवर्ड किया गया है. मैं जल्द ही हालात का जायजा लेने पहुंचता हूं.
-राजा सिंह, सीईओ सिटी

ललितपुर: जिले और मध्यप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. इसके चलते जिले में बने बांधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी लगातार की जा रही है. जिला और तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले कई पुलों के ऊपर एक से डेढ़ फिट तक पानी होने के यातायात बाधित हो रहे हैं.

महरौनी पुल पर आया नदी का पानी

इसे भी पढ़ें: भीषण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जल निकास व्यवस्था की खुली पोल

महरौनी के छपरट पुल पर भरा पानी

  • महरौनी तहसील अंतर्गत निकली जामनी नदी उफान पर है.
  • प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी उचित इंतज़ाम नहीं किए गए हैं.
  • इसके कारण बांध के गेटों को खोलकर पानी और जामनी नदी पर बने छपरट पुल पर पानी एक फीट से भी ऊपर बह रहा है.
  • यात्री की जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.

महरौनी के छपरट पुल के ऊपर पानी बह रहा है और काफी देर हो गई है. लोग पुल पार कर रहे हैं. साथ ही बड़े वाहन भी पुल पर से निकाल रहे हैं लेकिन यहां प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है.
-शैलेश कुमार, ग्रामीण

सभी बांधों पर पुलिस फोर्स लगी हुई है और ये पुल के ऊपर भी पानी आ गया है. पानी ज्यादा नहीं है, अभी एक-डेढ़ फीट पानी ही पुल पर आया है लेकिन पानी बढ़ सकता है. यहां पर भी दोनों मोड़ पर फोर्स लगी हुई है और ट्रैफिक डायवर्ड किया गया है. मैं जल्द ही हालात का जायजा लेने पहुंचता हूं.
-राजा सिंह, सीईओ सिटी

Intro:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट मोजो से up_lal_01_mess_with_life_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।Body:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट मोजो से up_lal_01_mess_with_life_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.