ललितपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड वनकर्मी दल्लू ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. रिटायर्ड वनकर्मी दल्लू ने देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसने अपने पुत्र की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. इसमें मृतक ने आत्महत्या का कारण अपने पुत्र की प्रताड़ना से परेशान होना बताया था. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उसका छोटा भाई उन्हें परेशान करता था. 28 तारीख को कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. इसके बाद 1 तारीख को भी उसने परेशान किया, तो उन्होंने सुसाइड कर लिया. उसने बताया कि उसके पिता ने मंगलवार सुबह बंटवारा कर दिया था. इसके बाद वह घर से निकल गए.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेपकांड: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार
GRP थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. निरीक्षण किया गया तो एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें उसने अपने पुत्र की प्रताड़ना से छुब्ध होने का जिक्र किया था.