ललितपुरः दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने गए 2 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इनके सैंपल सैफई प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे. फिलहाल दोनों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तबलीगी जमात के 2 लोगों के सैम्पल जिनका रिजल्ट फोन पर बताया है अब मेल पर आ गया है. दोनों का रिजल्ट निगेटिव है.