ललितपुरः जिले में सोमवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला ललितपुर के ग्राम कचनौंदा खुर्द का है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान होकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
क्या है पूरा मामला-
- ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की.
- ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान की शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई है.
- ग्रामीण कच्चे मकानों व शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर हैं.
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान से आवास और शौचालय की मांग करने पर पैसे की मांग करता है.
- ग्रामीणों ने प्रधान पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है.
- ग्रामीण परेशान होकर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे.
- ग्राम प्रधान पर आवास, शौचालय के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया.
न ही कोटा मिलता है और न शौचालय. प्रधान से मांगने पर प्रधान कहते हैं कि कुछ भी नहीं मिलेगा. अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
-रामदुलारी, पीड़ित ग्रामीण महिला