ललितपुर: सदर कोतवाली के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने आत्महत्या की थी. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मृतका का सुसाइड नोट और मृत्यु पूर्व दिए गए बयान वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दो नामजद आरोपियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं मृतका के पति ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.
- शादी की सालगिरह से एक दिन पूर्व प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने 25 जून को आत्महत्या कर ली थी.
- मामले में मृतका का सुसाइड नोट और मृत्यु से पूर्व दिए गए बयान वाला वीडियो वायरल हुआ है.
- वीडियो में महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दो नामजद आरोपियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
मृतका के पति का आरोप है कि 25 जून को पत्नी ने गुड्डू यादव और भूपेंद्र रजक के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी. ये लोग आपत्तिजनक वीडियो का हवाला देकर पत्नी को परेशान कर रहे थे. इस कारण पत्नी ने आत्महत्या कर ली और आत्महत्या के पहले वीडियो बनाया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मैंने 12 जुलाई को सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उसके बावजूद अब तक पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा मुझे परेशान किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वह खुलेआम घूम रहे हैं.
इस प्रकरण में मृतका के पति ने एफआईआर दर्ज कराई है. जो वीडियो वायरल हुआ है यह मामले का एक साक्ष्य है. इसमें जो लोग भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर, पुलिस अधीक्षक