ललितपुर: जिला महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. जब मौत की जानकारी महिला के परिजनों को मिली तो वह शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. डॉक्टरों ने शव का कोरोना सैंपल लेकर रिपोर्ट आने तक उसे सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी है.
थाना जाखलौन स्थित ग्राम धौर्रा निवासी महिला अपनी मां के साथ जिला महिला अस्पताल आई थी, जहां उसका इलाज चल रहा था. जांच में पता चला कि महिला पांच माह की गर्भवती है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. महिला का हीमोग्लोबिन जांच में सिर्फ 2.5 पाया गया, जिसके बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर मां व अन्य परिजन अस्पताल से फरार हो गए.
जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरेंद्र चौहान ने बताया कि महिला का हीमोग्लोबिन 2.5 था, जो कि बहुत ही कम माना जाता है. साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. एतिहायत के तौर पर मृतका के शव की कोराना जांच के लिए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है. महिला के शव को परिजनों द्वारा छोड़कर चले जाने की सूचना सदर कोतवाली में दी गई है.