ललितपुर: जिले में पारिवारिक कलह के चलते गर्भवती महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला और बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने दोनों की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है. घटना जिले के गिरार थाना क्षेत्र के कारीटोरन गांव की है.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कारीटोरन गांव की निवासी गर्भवती आरती लोधी ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि थाना गिरार के कारीटोरन गांव में एक गर्भवती महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.