ललितपुर: जिले के बार थाना अंतर्गत ग्राम बरौदाडांग में दो दिन पूर्व दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में एक 20 हजार का इनामी समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के हत्थे लगे इनामिया आरोपी:
- मामला बार थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदाडांग का है.
- जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान दही हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
- मामला शांत होने के एक दिन बाद फिर से दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ.
- लाठी डंडे व फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
- जिसमें 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
- वहीं घटना वाले दिन ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
- लेकिन 20 हजार का इनामी अपराधी समेत 6 आरोपी फरार थे.
- पुलिस ने 20 हजार का इनामी समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दो गुटों के बीच में लड़ाई झगड़ा में फायरिंग हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसमे एफआईआर दर्ज हुई थी और 5 व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार किये है इसमे 2 अन्य आरोपी जो एक इनामी है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है .इनको जेल भेज रहे है आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग,पुलिस अधीक्षक