ललितपुरः सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 2 दिन पूर्व सदर कोतवाली में अबोध बच्चे की मां ने तहरीर देकर बताया था कि किसी अज्ञात ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म किया है. तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर की छत पर एक 6 वर्षीय बालक खेल रहा था. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने छत पर खेल रहे बालक को घर के अंदर ले जाकर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. मासूम की मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ललितपुरः असामाजिक तत्वों ने तोड़ीं दो मूर्तियां, लोगों में आक्रोश
वहीं पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत एक गांव में एक छोटे अबोध बालक के साथ एक व्यक्ति ने कुकर्म किया था. एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. इसमे टीमें काम कर रही थी. व्यक्ति को ट्रेस किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. इसमे वैधानिक कार्रवाई करके जेल भेज रहे हैं.