ललितपुर: जनपद के मड़ावरा थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते बीते दिन हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जाता है कि बीते दिन लिधौरा गांव में लाठी, डंडों और कट्टा से लैस होकर पूर्व प्रधान के भाइयों पर हमला हुआ था और मामले की तहरीर मड़ावरा थाने में दी गई थी. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने सात लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई थी.
थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह के मुताबिक सोमवार को उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की लिधौरा गांव में मारपीट करने वाले आरोपी गांव में ही छुपे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए 6 आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रामकृपाल, सुरन, राजभान राजेन्द्र, बहादुर और सुनील बताया है. जबकि एक आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा जारी है.
यह भी पढ़ें- चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर लोगों को पीटा, चार घायल
मारपीट को बताया चुनावी है रंजिश
वहीं, घायल के चाचा मुलायम लोधी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा अन्य पार्टियों को समर्थन किया गया था. इसके चलते विपक्ष की पार्टी हार गई और इसी बात का बदला लेते हुए उन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं बल्कि बदमाशों द्वारा उनसे 5000 रुपए भी लूटे गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप