ललितपुर: प्रशासन के आदेश पर जिले में आज 42 दिनों बाद शराब की दुकानें खोली गईं. शराब के शौकीन दुकानों के खुलने से पहले ही, शराब की दुकानों पर पहुंच गए. सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा शराब की स्टॉक चेक करने के बाद ही बिक्री शुरू हो सकी. इस दौरान लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े दिखाई दिए.
देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन-3 लागू हो गया. लेकिन इस अवधि में सरकार ने लोगों के राहत देते हुए देश को तीन जोन में बांट दिया है. ऐसे में ग्रीन जोन के जिलों में लोगों को काफी राहत दी गई है. वहीं ऑरेंज जोन में कई शर्तों के साथ दुकाने खोलने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं. इसमें शराब की दुकान के साथ-साथ कई जरूरी सामानों की दुकानें भी खुल गई हैं.
ललितपुर डीएम ने 5 मई से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले में शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं. प्रशासन के आदेश पर आज से शराब की दुकाने खोली गईं.
मंगलवार सुबह 10 बजे दुकान खुलने से पहले ही शराब के शौकीन कोरोना के संक्रमण से बचते हुए मास्क पहने दुकानों पर पहुंच गए. इस दौरान सभी शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात दिखें. सेक्टर मजिस्ट्रेट की चेकिंग के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने शराब खरीदी.