ETV Bharat / state

सपा नेता कैलाश यादव की 3.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी - सपा नेता कैलाश यादव की संपत्ति कुर्क

ललितपुर में डीएम ने सपा नेता कैलाश यादव की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है. पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच जारी है.

ETV BHARAT
संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:44 PM IST

ललितपुर : जिला प्रशासन ने सपा नेता कैलाश यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सपा नेता की लगभग 3.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं. कैलाश यादव और उसके 6 परिजनों की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी.

गौरतलब है कि सपा नेता कैलाश यादव गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गैंग्स्टर के आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई के बाद शुक्रवार को 6 और आरोपियों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं.

कैलाश यादव, उनके भाई राजू यादव, बलवीर पुत्र धमेन्द्र, हरी, भवानी आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा होने के बाद पिछले दिनो गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही इनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष जाखलौन की आख्या के आधार पर की है.

यह भी पढ़ें- पिछड़े 100 ब्लॉकों के विकास का रोडमैप तैयार, शासन से होगी सीधी निगरानी

जानकारी के मुताबिक आरोपियों का शहर में एक गिरोह है, जिसका गैंग लीडर कैलाश यादव निवासी तालाबपुरा है. जबकि सदस्य हरी सिंह, भवानी यादव, धमेन्द्र सिंह, बलवीर यादव व राजू उर्फ राजेश यादव निवासीगण तालाबपुरा है, जिनके खिलाफ गैंग्स्टर के साथ विभिन्न संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ललितपुर : जिला प्रशासन ने सपा नेता कैलाश यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सपा नेता की लगभग 3.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं. कैलाश यादव और उसके 6 परिजनों की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी.

गौरतलब है कि सपा नेता कैलाश यादव गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गैंग्स्टर के आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई के बाद शुक्रवार को 6 और आरोपियों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं.

कैलाश यादव, उनके भाई राजू यादव, बलवीर पुत्र धमेन्द्र, हरी, भवानी आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा होने के बाद पिछले दिनो गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही इनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष जाखलौन की आख्या के आधार पर की है.

यह भी पढ़ें- पिछड़े 100 ब्लॉकों के विकास का रोडमैप तैयार, शासन से होगी सीधी निगरानी

जानकारी के मुताबिक आरोपियों का शहर में एक गिरोह है, जिसका गैंग लीडर कैलाश यादव निवासी तालाबपुरा है. जबकि सदस्य हरी सिंह, भवानी यादव, धमेन्द्र सिंह, बलवीर यादव व राजू उर्फ राजेश यादव निवासीगण तालाबपुरा है, जिनके खिलाफ गैंग्स्टर के साथ विभिन्न संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.