ETV Bharat / state

ललितपुर: दो पक्षों की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल - one died and one injured

दो पक्षों में हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गई तो वहीं एक बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी.

ललितपुर थाना
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:15 PM IST

ललितपुर : जिले में जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया. आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर पत्नी की हत्या कर दी, तो वहीं घायल पति ने भागकर अपनी जान बचाई.

पुरानी रंजिश में एक की मौत, एक घायल

जानें क्या है मामला :

  • मामला जखौरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ टपरियन ग्राम का है.जहां पुरानी रंजिस में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई.
  • एक पक्ष के उजागर सिंह और गुड्डी अपने खेत में मिट्टी खोदने गए थे, तभी विपक्षियों ने उनपर हमला कर दिया.
  • दूसरे पक्ष के लोगों ने दंपति पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उजागर ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
  • जब तक मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तबतक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं घायल उजागर अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की जानकारी दी.

जखौरा के एक गांव रामगढ़ से सूचना मिली है कि महिला की हत्या उसी के गांव के कुछ लोगों ने की. ऐसा लगता है कि इन लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई और जिसके बाद महिला को जान से मार दिया गया. महिला के पति को चोट लगी है. इसमे आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर : जिले में जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया. आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर पत्नी की हत्या कर दी, तो वहीं घायल पति ने भागकर अपनी जान बचाई.

पुरानी रंजिश में एक की मौत, एक घायल

जानें क्या है मामला :

  • मामला जखौरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ टपरियन ग्राम का है.जहां पुरानी रंजिस में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई.
  • एक पक्ष के उजागर सिंह और गुड्डी अपने खेत में मिट्टी खोदने गए थे, तभी विपक्षियों ने उनपर हमला कर दिया.
  • दूसरे पक्ष के लोगों ने दंपति पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उजागर ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
  • जब तक मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तबतक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं घायल उजागर अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की जानकारी दी.

जखौरा के एक गांव रामगढ़ से सूचना मिली है कि महिला की हत्या उसी के गांव के कुछ लोगों ने की. ऐसा लगता है कि इन लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई और जिसके बाद महिला को जान से मार दिया गया. महिला के पति को चोट लगी है. इसमे आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते पति पत्नी पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला किया.आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर पत्नी की हत्या कर दी.तो वहीं घायल पति ने भागकर अपनी जान बचाई.और अपने भाई के साथ पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय.मामला जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ टपरियन ग्राम का है.


Body:वीओ-ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामगढ़ टपरियन में दो पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था.जब आज उजागर सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ विवादित खेत पर मिट्टी खोदने के लिए गए.तभी विपक्षी होमगार्ड राम लखन अपने आधा दर्जन से अधिक परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा और दोनों पति-पत्नी पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी फरसा आदि से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.इस हमले में पत्नी की लाठी से पीटकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. वहीं घायल हालत में पति ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई एवं अपने परिजनों को सूचना दी.सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक विपक्षी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार चुके थे.और पुलिस को सूचित करने के लिए फोन नही लगा तो घायल पति अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया.


बाइट-वहीं मृतका के देवर का कहना है कि हमारी पुरानी रंजिश थी और भाई भाभी खेत पर मुरम भरने गए थे.और खोद ही रहे थे तभी रामलखन और जगत सिंग अपने बेटे और बहुओं के साथ आ गए.तभी अचानक हमला कर दिया ओर भाभी को मौके पर ही फरसा कुल्हाड़ी से मार डाला.और भैया अपनी जान बचा कर भागे.जब तक हम लोग खेत पर पहुंचे तब तक वो लोग भाग गए थे.फिर पुलिस प्रशासन को थाना जखौरा को फोन लगाया मगर फोन नहीं लगा.जिसके बाद यहाँ आये और एसपी ने कार्यवाही की तसल्ली दी.

बाइट-मलखान सिंह(मृतिका का देवर)


Conclusion:बाइट-वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जखौरा के एक गांव रामगढ़ से सूचना मिली है कि महिला की हत्या उसी के गांव के कुछ लोगों ने की.ऐसा लगता है कि इन लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई और जिसके बाद महिला को घायल कर दिया और फिर उसकी मौत हो गई.महिला के पति को चोट लगी है.इसमे आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ा मंजर बेग

(नोट-मौके के विसुअल ftp पर
up_lpr_mahila ka murder 2019_visual1_7203547
up_lpr_mahila ka murder 2019_visual2_7203547
के नाम से है)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.