ललितपुरः जिले की तालबेहट तहसील में एक रिश्वतखोर सहायक विकास अधिकारी का पीड़ित व्यक्ति से ली गई रिश्वत को लौटाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रिश्वतखोर अधिकारी पीड़ित को जबरदस्ती रिश्वत का पैसा वापस करता हुआ दिख रहा है. पीड़ित ने बताया कि अधिकारी पैसे वापस करने के लिए घर पहुंचा था. साथ ही जबरन राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अनुदान राशि पाने के लिए पीड़ित ने किया था आवेदन
- मामला तहसील तालबेहट के ग्राम पवा से जुड़ा हुआ है.
- यहां के निवासी हरिराम कुशवाहा की बहन की शादी 15 जून 2019 को थी.
- पीड़ित ने सितंबर 2019 को अनुदान राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किया था.
- 30 दिनों के सहायक विकास अधिकारी शियाराम यादव को अपनी संस्तुति रिपोर्ट लगानी थी.
- जब रिपोर्ट नहीं लगी तो लड़की के पिता ने 1000 रुपये सहायक विकास अधिकारी को बतौर रिश्वत दी.
- बाद में अधिकारी ने फार्म पर रिपोर्ट लगाई, लेकिन देरी होने के चलते फार्म निरस्त हो गया.
- मामला की शिकायत जब पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से की तो अधिकारी पैसे लौटाने पीड़ित के घर पहुंच गया.
- पीड़ित ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ललितपुरः बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की फसलें हुई बर्बाद