ललितपुरः जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं बैठक में जिलाधिकारी को गर्मी के मौसम में होने वाली पेयजल की समस्या को लेकर आज से तैयारियां करने के निर्देश दिए.
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज पहली बार दिशा की मीटिंग और समीक्षा बैठक थी. उन्होंने कहा कि लोगों को जनप्रतिनिधियों से बहुत सी आकांक्षाएं और उम्मीदें होती हैं. साथ ही बहुत से काम पर लोगों के सुझाव भी मिलते रहते हैं. उन्होंने जिले में गर्मी के दिनों में होने वाले पेयजल के संकट पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया.
इसे भी पढ़ें-ललितपुर: पुलिस लाइंस में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गर्मी में पानी की कमी न हो, इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं. समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री मनोहर पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और जिलाधिकारी समेत जिले के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में आप सब से ये कहूंगा कि इसका डर मत फैलाएं. इससे ज्यादा लोग इन्फ्लूएंजा से मरते हैं. वहीं शहर में गंदगी को लेकर कहा कि शहर में गंदगी के लिए CDO और DM से आग्रह किया है, ताकि स्वच्छता में अपने को थोड़ा सा ध्यान देना पड़ेगा. साथ ही लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देना पड़ेगा.