ललितपुर: जिले की नगर पालिका परिषद की तरफ से 1420 दिहाड़ी मजदूरों के खातों में एक-एक हजार की सहायता राशि भेजी गई है. नगर पालिका के टैक्स डिपार्टमेंट को मजदूरों के खातों में सहायता राशि भेजने जिम्मेदारी दी गई. नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद का क्रम जारी रहेगा.
ऐसे गरीबों को चिह्नित किया है,जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं
अभी तक पहले चरण में 1420 दिहाड़ी मजदूरों के खातों में एक हजार रुपये की राशि भेजी गई है. अभी भी फार्म का सिलसिला जारी है और जैसे ही जरूरत मंदो के फार्म आते जाएंगे,उनकी मदद का क्रम जारी रहेगा. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऐसे दिहाड़ी मजदूरों जिन्हें कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली है, उनके लिए सरकार ने एक हजार रुपये खातों में भेजने का ऐलान किया है.
इनमें रेहड़ी, ठेला,खोमचा,रिक्शा चालक और पल्लेदार को मदद की बात कही गई है. यह जिम्मेदारी नगर पालिका विभाग को देते हुए कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है. नगरपालिका अपने यहां टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे गरीबों को चिह्नित किया है,जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं.
नगर पालिका के टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई जिम्मेदारी
दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार की आर्थिक मदद दिए जाने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद के टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है. टैक्स डिपार्टमेंट के वसूली कर्मचारी क्षेत्र में जाकर पात्रों से फार्म भरवा रहे हैं और इन फार्म के बाद में राजस्व निरीक्षक की तरफ से जांच की जा रही है. कर अधिकारी मुहर लगने के बाद ही मजदूरों को सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है.
लॉकडाउन के चलते जिनका रोजगार ठप हो गया है,उनकी मदद के लिए सरकार ने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने के निर्देश दिए हैं. वह मजदूर जिन्होंने अभी तक किसी सरकारी मदद या योजना का लाभ नहीं लिया है, वे नगर पालिका की तरफ से दी जा रही एक हजार रुपये की राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-विशाल सिंह, कर अधीक्षक