ETV Bharat / state

ललितपुर: अस्पताल में मंदबुद्धि युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़ - छेड़छाड़

मानसिक रूप से कमजोर युवती की नानी का जिला अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. तभी आधी रात को नशे के धुत में युवक महिला वार्ड में पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.

कांस्पेट इमेज.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:20 PM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती की नानी का महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. महिला वार्ड में नशे के धुत में युवक पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर जिला अस्पताल का है.
  • मानसिक रुप से कमजोर युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी.
  • जिला अस्पताल में एक युवक के परिजन भी भर्ती थे.
  • युवक नशे की धुत में महिला वार्ड में पहुंचकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा.
  • युवती की चीख सुनकर आस-पास के मरीजों की नींद खुल गई.
  • साहस दिखाते हुए नानी ने युवक को पकड़ लिया.
  • काफी देर बाद भी पुलिस नही पहुंची तो युवती के नानी ने युवक की पिटाई कर दी.

पीड़िता के दादी का कहना है कि-
नातिन के साथ युवक छेड़छाड़ कर रहा था. जब मैंने युवक को छेड़छाड़ करते देखा तो युवक से नातिन को छुड़वाया और पुलिस को फोन लगाया. वहीं युवती के नानी ने पुलिस पर पैसे खाने का भी आरोप लगाया.

एक युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी. रात में एक व्यक्ति जिसके परिजन भी भर्ती थे. उस व्यक्ति ने मंदबुद्धि युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की. इसकी सूचना पर तत्काल उसको गिरफ्तार किया गया है और एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती की नानी का महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. महिला वार्ड में नशे के धुत में युवक पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर जिला अस्पताल का है.
  • मानसिक रुप से कमजोर युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी.
  • जिला अस्पताल में एक युवक के परिजन भी भर्ती थे.
  • युवक नशे की धुत में महिला वार्ड में पहुंचकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा.
  • युवती की चीख सुनकर आस-पास के मरीजों की नींद खुल गई.
  • साहस दिखाते हुए नानी ने युवक को पकड़ लिया.
  • काफी देर बाद भी पुलिस नही पहुंची तो युवती के नानी ने युवक की पिटाई कर दी.

पीड़िता के दादी का कहना है कि-
नातिन के साथ युवक छेड़छाड़ कर रहा था. जब मैंने युवक को छेड़छाड़ करते देखा तो युवक से नातिन को छुड़वाया और पुलिस को फोन लगाया. वहीं युवती के नानी ने पुलिस पर पैसे खाने का भी आरोप लगाया.

एक युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी. रात में एक व्यक्ति जिसके परिजन भी भर्ती थे. उस व्यक्ति ने मंदबुद्धि युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की. इसकी सूचना पर तत्काल उसको गिरफ्तार किया गया है और एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर-खबर ललितपुर से है जहाँ सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.जहाँ एक ओर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे है लेकिन ललितपुर जिले में ऐसा बिल्कुल भी नही है.जब युवती के साथ जबरदस्ती हुई तो आस पास के लोगों ने उसका विरोध करते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक पुलिस नही पहुंची।जबकि जिला अस्पताल में ही सिविल लाइन पुलिस चौकी है,जिसमे ताला लगा हुआ था.Body:वीओ-बताते चले मानसिक रूप से कमजोर युवती अपनी 70 वर्षिय दादी के साथ जिला अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चल रहा था.वहीं रात्रि में वार्ड में पलंग के बगल में जमीन पर नातिन सो रही थी.तभी आधी रात को नशे में धुत युवक वार्ड में पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.तभी युवती की चीख सुनकर दादी व आस पास के मरीजों की नींद खुल गई.और दादी ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया.लेकिन काफी देर तक जब पुलिस नही पहुंची तो दादी ने ही चप्पलें उठाकर युवक को पीट दिया.

बाइट-वही दादी का कहना है कि लड़की साथ छेड़छाड़ कर रहा था.जब हमने देखा तो उससे छुड़वाया और पुलिस को फोन लगाया.पुलिस क्यों नही आई.वही दादी ने पुलिस पर पैसे खाने का भी आरोप लगाया।

बाइट-बड़ी बहू(दादी)Conclusion:बाइट-वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी.और रात में एक व्यक्ति जिसके परिजन भी भर्ती थे.उस व्यक्ति ने मंदबुद्धि युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की.जिसकी सूचना पर तत्काल उसको गिरफ्तार किया गया है और एफआईआर दर्ज करके कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग

नोट-इस खबर से संबंधित पीटीसी मोजो से up_lal_ladki se chedchad_vis bite_7203547 के नाम से भेज दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.