ललितपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार देर शाम पीड़िता की मां खेत से वापस लौटी, तो पुत्री ने अपनी मां को सारी बात बताई. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 452, 376 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- बेटी की सेल्फी ने ली पिता की जान, जानिए पूरी कहानी...
एक ही गांव के रहने वाले दोनों पक्ष है. इसमें संबंधित पक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है.दोषी को गिरफ्तारकर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक