ETV Bharat / state

ललितपुर: नाथ सम्प्रदाय के लोग अपनी बदहाली पर बहा रहे आंसू, सीएम योगी से थी उम्मीदें

जिले में ग्राम पचौड़ा में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 50 परिवार बसे हुए हैं. इनको अपनी जाति की जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी सम्प्रदाय के है और सूबे की कमान उनके हाथों में है. इसके बावजूद इस सम्प्रदाय के लोगों किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

नाथ सम्प्रदाय
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 5:11 PM IST

ललितपुर: जिले के ग्राम पचौड़ा में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 50 परिवार बसे हुए हैं. जिनको आज भी अपनी जाति मालूम नहीं है और न ही सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ इन्हें मिल रहा है. जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसी सम्प्रदाय के हैं. बावजूद इसके ये लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.

नाथ सम्प्रदाय के लोगों की स्थिति बदहाल है.


नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का लाभ

  • ललितपुर मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर ग्राम पचौड़ा में बसे नाथ सम्प्रदाय के लोग बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं.
  • पूरी बस्ती झोपड़ियों में रहती हैं. इनके पास न तो रहने को पक्के मकान है और न ही शौचालय है.
  • इस सम्प्रदाय के लोग मौत के मुंह मे जाकर सांप पकड़ते हैं और उसक सहारे फिर बीन बजाकर, सांप दिखाकर भीख मांगकर अपना परिवार चलाते हैं.
  • लेकिन वर्तमान सरकार ने इनके मुख्य धंधे पर भी रोक लगा दी है. जिस कारण इनके पास कमाई का जरिया नहीं बचा है.
  • वहीं वर्तमान में इसी सम्प्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सूबे की कमान है. बावजूद इसके इस सम्प्रदाय के लोगों किसी भी योजना को लाभ नहीं मिल रहा है.

सम्प्रदाय के लोगों को अपनी जाति की नहीं है जानकारी

  • सम्प्रदाय के लोगों का कहना है कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, तो हमको बहुत उम्मीदें थी कि सुविधा मिलेगी, लेकिन असुविधा मिल रही है.
  • उनका कहना है कि हम लोग जो सांप बिच्छू पकड़कर अपना गुजारा करते थे, उस पर भी रोक लगा दी गई है.
  • वोट मांगने को तो सब आ जाते हैं, लेकिन सुविधा देने कोई नहीं आता है.
  • हमें किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा पा रहे हैं.
  • उनका कहना है कि हमें अपने जाति की जानकारी नहीं है.

नाथ समुदाय के लोगों को एससी कैटेगिरी में नहीं रखा गया है. जो शासन का आदेश है विमुक्ति जाति करके हैं उनका, इसलिए ये रिजर्वेशन का लाभ नहीं पा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. जैसे ही जानकारी मिलेगी हम शासन को पत्र लिखेंगे.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ललितपुर: जिले के ग्राम पचौड़ा में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 50 परिवार बसे हुए हैं. जिनको आज भी अपनी जाति मालूम नहीं है और न ही सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ इन्हें मिल रहा है. जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसी सम्प्रदाय के हैं. बावजूद इसके ये लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.

नाथ सम्प्रदाय के लोगों की स्थिति बदहाल है.


नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का लाभ

  • ललितपुर मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर ग्राम पचौड़ा में बसे नाथ सम्प्रदाय के लोग बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं.
  • पूरी बस्ती झोपड़ियों में रहती हैं. इनके पास न तो रहने को पक्के मकान है और न ही शौचालय है.
  • इस सम्प्रदाय के लोग मौत के मुंह मे जाकर सांप पकड़ते हैं और उसक सहारे फिर बीन बजाकर, सांप दिखाकर भीख मांगकर अपना परिवार चलाते हैं.
  • लेकिन वर्तमान सरकार ने इनके मुख्य धंधे पर भी रोक लगा दी है. जिस कारण इनके पास कमाई का जरिया नहीं बचा है.
  • वहीं वर्तमान में इसी सम्प्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सूबे की कमान है. बावजूद इसके इस सम्प्रदाय के लोगों किसी भी योजना को लाभ नहीं मिल रहा है.

सम्प्रदाय के लोगों को अपनी जाति की नहीं है जानकारी

  • सम्प्रदाय के लोगों का कहना है कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, तो हमको बहुत उम्मीदें थी कि सुविधा मिलेगी, लेकिन असुविधा मिल रही है.
  • उनका कहना है कि हम लोग जो सांप बिच्छू पकड़कर अपना गुजारा करते थे, उस पर भी रोक लगा दी गई है.
  • वोट मांगने को तो सब आ जाते हैं, लेकिन सुविधा देने कोई नहीं आता है.
  • हमें किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा पा रहे हैं.
  • उनका कहना है कि हमें अपने जाति की जानकारी नहीं है.

नाथ समुदाय के लोगों को एससी कैटेगिरी में नहीं रखा गया है. जो शासन का आदेश है विमुक्ति जाति करके हैं उनका, इसलिए ये रिजर्वेशन का लाभ नहीं पा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. जैसे ही जानकारी मिलेगी हम शासन को पत्र लिखेंगे.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

Intro:एंकर- ललितपुर जिले के ग्राम पचौड़ा में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 50 परिवार बसे हुए हैं,जिनको जो आज भी अपनी जाति का मालूम नही है.और न ही सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ मिल रहा है.जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसी सम्प्रदाय के है.वावजूद इसके ये लोग दर दर की ठोकरें खा रहे है.


Body:वीओ-ललितपुर मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर ग्राम पचौड़ा में बसे नाथ सम्प्रदाय के लोग बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है.पूरी बस्ती झोपड़ियों में रहती है।बरसात में बैठे बैठे रात गुजर जाती है,इनके पास न तो रहने को पक्के मकान है और न ही शौचालय है.बताते चले इस सम्प्रदाय के लोग मौत के मुंह मे जाकर सांप पकड़ते थे और फिर बीन बजाकर,सांप दिखाकर भीख मांगकर अपना परिवार चलाते थे.लेकिन वर्तमान सरकार ने इनके मुख्य धंधे पर भी रोक लगा दी.जिस कारण इनके पास कमाई का जरिया भी नही बचा है.वहीं वर्तमान में इसी सम्प्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सूबे की कमान है बावजूद इसके इस सम्प्रदाय के लोगों किसी भी योजना को लाभ नही मिल रहा है।

बाइट-वहीं इस सम्प्रदाय के लोगों का कहना है कि हमे गरीब भगवान ने बनाया और ये सरकारे बना रही हैं. जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, तो हमको बहुत उम्मीदें थी कि सुविधा मिलेगी लेकिन असुविधा मिल रही है न बच्चें पड़ा पा रहे है हम लोग जो सांप बिच्छू पकड़कर अपना गुजारा करते थे इस पर भी रोक लगा दी गई है.हम लोग कब तक ऐसे झोपड़ियों में रहेंगे. वोट मांगने को तो सब आ जाते है लेकिन सुविधा देने कोई नही आता है इससे तो पूर्व की सरकारें अच्छी थी कम कम से हमारे धंधे पर रोक तो लगती थी.यदि हम बच्चों को किसी प्रकार से पढ़ाते भी है तो कोई नौकरी में भी आरक्षण नही है.न ही हमारे पास रहने को मकान है ,न ही शौचालय है.कच्चे मकानों में रहते है किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है और न ही हमारे बच्चों को पड़ा लिखा पा रहे हैं,इतने पैसे ही नही हैं.न कोई हमारी जाति का पता है.न कोई जाति का सुधार हो रहा है.थोड़ी थोड़ी खेती है जिसमे 3-3 बच्चे है.तो किसको खिलाये उनको खिलाये या हम खायें।

बाइट-सुंदर नाथ(नाथ समुदाय)
बाइट-मुन्नी नाथ(नाथ समुदाय)
बाइट-राशर नाथ(नाथ समुदाय)
बाइट-अवधेश नाथ(नाथ समुदाय)
बाइट-मंजली नाथ(नाथ समुदाय)
बाइट-राज कुमारी(नाथ समुदाय)
बाइट-सुरेश नाथ(नाथ समुदाय)


Conclusion:बाइट-वही इस समुदाय के लोगों को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि नाथ समुदाय के लोगों को sc कैटेगिरी में नही रखा गया है.शासन का आदेश है इनको विलुप्त की जात करके है,इसलिए ये रिज़र्वेशन का लाभ नही पा रहे हैं. जबकि उनके द्वारा बताया गया है कि अन्य जनपद लाभ दिया जा रहा है इस संबंध में जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं.जैसे ही जानकारी मिलेगी हम शासन को पत्र लिखेंगे.

बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
पीटीसी-लकी चौधरी

नोट-इस स्टोरी के बाइट व विसुअल ftp पर शैलेंद्र सर से परमिशन लेकर भेजे हैं।कृपया संज्ञान लें।
(ftp पर
up_lpr_11jun2019_nath_ptc_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte1_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte2_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte3_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte4_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte5_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte6_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_byte7_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual1_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual2_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual3_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual4_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual5_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual6_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual7_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual8_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual9_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual10_7203547
up_lpr_11jun2019_nath_visual11_7203547 के नाम से हैं)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.