ललितपुर: जनपद के पाली थाना परिसर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले में अब तक एक महिला सहित छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. इस बीच, थाने में नए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि निलंबित एसएचओ को प्रयागराज से गिरफ्तार कर ललितपुर लाया गया था. इसके पहले पाली थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जोगेंद्र कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया था. अब इस थाने का प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया है और अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
वहीं, आरोपी SHO की पुलिस की खातिरदारी का एक वीडियो भी सामने आया. गुरुवार को मेडिकल के बाद पुलिस तिलकधारी सिंह सरोज को CO की एयरकंडीशन गाड़ी में कोर्ट ले गई. वहां सुनवाई में वक्त लगने पर आरोपी SHO को करीब दो घंटे तक आराम से गाड़ी में एयरकंडीशन ऑन करके बिठाया गया.
इसे भी पढ़ें - मथुरा : मनचलों के चलते छात्रा ने छोड़ा कॉलेज जाना
इसके बाद एडीजे पॉस्को एक्ट की कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने आरोपी SHO को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा गया है. कोर्ट में पेशी से पहले SHO का कोरोना टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने पर पुलिस कोर्ट ले गई. उधर, एसपी ललितपुर ने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार की भी जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार पर कई लोगों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप है. पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है.
फॉरेंसिक टीम ने खंगाले सुबूत: वहीं, ललितपुर के पाली थाने के जिस कमरे में आरोपी इंस्पेक्टर ने किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, वहां आज लखनऊ और झांसी से आई फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. इस दौरान फॉरेंसिक टीम कमरे से बेडशीट, चादर, तकिया और कुछ अन्य कपड़े अपने साथ ले गई. यहां तक कि थाने के बाहर एक चाय की दुकान के पटिया के सैंपल तक लिए गए हैं.
बता दें कि गुरुवार को फॉरेंसिक जांच के लिए यहां आई थी. इन टीमों ने पाली थाने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर को भी थाने बुलाया गया, जिसकी निशानदेही पर जिस कमरे में दुष्कर्म किया गया, वहां से सैंपल लिए गए. टीम ने कमरे से चादर और कुछ अन्य कपड़ों को फॉरेंसिक लैब भेजा है. इस दौरान मौके पर एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर और डीआईजी भी मौजूद रहे.
मां ने छेड़खानी, दुष्कर्म और उत्पीड़न के दर्ज कराए थे 13 मामले: गौर हो कि ललितपुर दुष्कर्म मामले की जांच में जुटी पुलिस को अब इस बात की जानकारी मिली है कि पीड़िता की मां ने इससे पहले भी छोड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, उत्पीड़न की 13 एफआईआर दर्ज कराई थीं. वहीं, अब एडीजी भानु भास्कर ने इन सभी मामलों के दस्तावेज निकालने और जांच में शामिल करने के आदेश दिए हैं. इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं. जिनकी गहनता से जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप