ललितपुर : ललितपुर जिले में दो दिन पूर्व एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब परिजनों को मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जो आत्महत्या करने से पहले बनाया गया है. वीडियो में ठेकेदार अपनी आपबीती को बयां कर रहा है. उसने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने ठेका देकर उससे मकान का निर्माण करा लिया. लेकिन जब पैसे मांगे तो दंबगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इससे आहत होकर वो आत्महत्या कर रहा है. वहीं मृतक ठेकेदार के भाई ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है.
दबंगों ने की थी ठेकेदार की पिटाई
कोतवाली सदर के मोहल्ला जुगपुरा निवासी ठेकेदार विनोद झा ने शुक्रवार को नेहरू नगर में एक युवक के बाड़े में जाकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ठेकेदार के भाई मनोज झा ने बताया कि उसका भाई विनोद ठेके पर मकान निर्माण का कार्य करता था. दो दिन पूर्व भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज मृतक विनोद के मोबाइल को खोलकर देखा गया, तो उसमें एक वीडियो मिला है, जिसे उसने आत्महत्या करने से पहले बनाया था. वीडियो में उसने बताया है कि किस प्रकार दो लोगों ने उससे मकान का निर्माण कार्य करा लिया, और पैसे मांगने पर कैसे उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
'मुझे मारने वाले लोग कभी सुखी नहीं रहने चाहिए'
वीडियो में ठेकेदार विनोद झा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मोहल्ला नेहरू नगर निवासी विनोद गडरिया, सोनू कुशवाहा, सोनू के पिता कमल कुशवाहा ने पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने मुझे मारा. मैंने किसी से कुछ नहीं कहा कि मेरे साथ इन लोगों ने क्या बदतमीजी की, लेकिन उन्होंने रहम नहीं किया. मुझे सोनू कुशवाहा से 1 लाख 60 हजार रुपए व विनोद गडरिया से 1 लाख 35 हजार रुपए चाहिए. ये लोग जान से मारने की धमकी देकर मुझे पैसे नहीं देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे मजबूरी में आत्महत्या करनी पड़ रही है.
'भारत सरकार से की कार्रवाई की मांग'
वीडियो में आगे है- मैं क्या करूं, मेरा भी परिवार है. कम से कम 15 दिनों से घुट-घुटकर जीवन व्यतीत कर रहा था. यह लोग बहुत दबंग हैं. विनोद की मां बीएसएनएल विभाग में नौकरी करती है. उसे 70 हजार रुपए मिलते हैं. सोनू कुशवाहा के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. उन्हें लगभग 65 हजार रुपए मिलते हैं. ये लोग बोल रहे थे कि आदमी को मारने में एक लाख रुपए खर्च होता है. सब पंचायत निपट जाती है. दो लाख रुपए खर्च करने पर कोई दिक्कत नहीं होती है और आदमी अपने घर पर रहता है. मुझे क्या पता कि ये लोग जान से मार देते हैं. मैं घबरा गया और यह कदम उठा लिया. मेरा तो परिवार बर्बाद हो गया, लेकिन ये लोग कभी सुखी नहीं रहने चाहिए. मैं भारत सरकार से हाथ जोड़कर यही रिक्वेस्ट करता हूं. जय हिंद जय भारत.
इसे भी पढे़ं- धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह, बच्चों का कराया खतना
पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक की पत्नी कल्पना ने कहा कि उसका एक तीन साल का पुत्र है, और अब वह कैसे उसका पालन पोषण करेगी. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.