मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित तहसील प्रांगण में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें: ललितपुर में योगी सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
जिले की सभी तहसीलों के अंदर किया गया प्रदर्शन
- ये धरना प्रदर्शन जिले की सभी तहसीलों के अंदर किया गया.
- ये प्रदर्शन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी समेत बढ़ती बिजली की दरों को लेकर किया गया.
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना था कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
- अपराध इतना बढ़ गया है कि अब अकेले महिलाओं और बच्चियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
- छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
चिन्मयानंद मामले पर बोले सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद
- यह सरकार का कैसा फैसला है कि पीड़िता को ही गिरफ्तार कर लिया गया.
- सरकार के नेता ही दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और जब इनके खिलाफ कोई शिकायत कर रहा है तो उसी के विरुद्ध कार्रवाई कराई जा रही है.
- पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.