ललितपुर: जिले में एक परिवार ने एक पेट्रोल पंप मालिक पर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि भूमाफियाओं की जमीन उनकी जमीन के पीछे है. भूमाफिया जबर्दस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे है. सपा शासन काल में भूमाफियाओं ने एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था.
उन्होंने निर्माणाधीन पिलर गिरा दिए और परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत करने के लिए पूरा पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां पर भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच मौके पर जाकर करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए.
इसे भी पढ़ें-ललितपुरः स्टाम्प वेंडरों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनकी हाइवे पर जमीन है. जो फ्रंट पर है और भूमाफियाओं की जमीन पीछे से लगी हुई है. तो भूमाफिया जबर्दस्ती कब्जा कर रहे हैं और सपा शासन काल में भी कब्जा करते आये हैं. सपा शासन में भी मेरी 1 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है. हम पहले भी कंप्लेन करते आये है और कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
अभी जनता के कुछ व्यक्ति आये थे और उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है. पूरे मामले में मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश अधीनस्थों को दे दिए हैं. मौके पर जाकर जांच की जाएगी और जो भी इसमे दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करेंगे.
-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग