ललितपुरः देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर रविवार देर शाम को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला.
इस दौरान डीएम ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की. अभी तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है, इसलिए ललितपुर को ग्रीन जोन में रखा गया है.
जिला प्रशासन की अनुमित के बाद खुलेंगी अन्य दुकानें
ग्रीन जोन को मेंटेन करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति के कोई भी दुकान नहीं खोलने का एलान किया है. वहीं डीएम ने कहा कि खाद्यान्न, विद्युत उपकरण और स्टेशनरी की दुकानें पूर्व निर्धारित समय के लिए ही खोली जाएंगी. वहीं डीएम ने अनावश्यक रूप से वाहनों से घूमने पर सीज करने की चेतावनी दी.
व्यापार मंडल बना रहा कार्ययोजना
वहीं अन्य दुकानों को खोलने के संबंध में डीएम ने कहा कि व्यापार मंडल से हुई विस्तृत चर्चा में उन्होंने एक कार्ययोजना बनाने की बात कही है. जब उनकी कार्ययोजना तैयार हो जाएगी, उसके बाद ही अन्य दुकानें खोलने पर विचार किया जाएगा.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो लॉकडाउन के नियम हैं उनका पालन करें और किसी भी प्रकार का उल्लंघन न करें. जो छूट दी गई है नियमानुसार, उसके अतिरिक्त काम न करें.