ललितपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे में बालिका सुरक्षा को लेकर जिले के सभी आलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने प्रेसवार्ता बुलाई और बताया कि 1 जुलाई से जन -जागरूकता अभियान चलाकर बालिका सुरक्षा को लेकर जगह जगह कैम्पेन चलाया जाएगा.
युवतियों और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम का फरमान:
- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे.
- जिस के बाद ललितपुर जिला प्रशासन युवतियों और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हरकत में आया है.
- कैम्पेन चलाकर लोगों के साथ -साथ युवतियों और बालिकाओं को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.
शासनादेश आया है कि 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक जगह जगह पर कैम्प करने हैं और लोगों को प्रशिक्षित करना है. बालिकाओं व युवतियों को सुरक्षा के बारे में बताना है. कक्षा 6 से लेकर ऊपर कक्षा की जो बच्चियां है उनके स्कूल, कॉलेज करीब 650 जगह पर जाकर कैम्प करेंगे साथ ही गोष्ठी करेंगे, जिसमे स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग सभी विभाग मिलकर करेंगे.
जिलाधिकारी, मानवेन्द्र सिंह, ललितपुर