लखनऊ : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल सोमवार को वाराणसी से वाया सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचे. उन्होंने इस रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक की संरक्षा को परखा. लखनऊ में महाप्रबंधक ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित उत्तर रेलवे के स्टेडियम में पहुंचकर वहां पर उपलब्ध खेलकूद संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया. न्यू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी और लगन से काम करने की अपील की.
दोहरीकरण का होगा काम ट्रेनों का बदलेगा रास्ता : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि वाराणसी मंडल पर औंड़िहार-भटनी खंड के इंदारा-कीड़िहरापुर के बीच पैच दोहरीकरण का काम और इंदारा यार्ड रिमाडलिंग के लिए 11 से 26 मार्च तक प्री-नाॅनइंटरलाॅक का काम कराया जाएगा. इसके अलावा 26 से 30 मार्च नाॅन-इंटरलाॅक कार्य और 30 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा. इसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. कार्य पूरा होने पर मांग के मुताबिक, अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- गोरखपुर से 30 मार्च को चलने वाली 15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जं. के स्थान परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
- अमृतसर से 27 और 29 मार्च को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
- दुर्ग से 29 मार्च को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- जयनगर से 28 मार्च को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी.
- किशनगंज से 28 मार्च को चलने वाली 15715 किशन गंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
- 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 मार्च से किशनगढ़ स्टेशन पर 18.43 बजे पहुंचकर 18.45 बजे छूटेगी. इसी प्रकार वापसी यात्रा में 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 मार्च से किशनगढ़ स्टेशन पर 02.02 बजे पहुंचकर 02.04 बजे छूटेगी.
यह भी पढ़ें : 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर करेंगे सम्मानित, सूची जारी