ललितपुर: कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्रा ने एसपी को शिकायत देकर चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप (gangrape with student in Lalitpur )लगाया है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था, फिर उसके साथ 6 महीने तक गैंगरेप करते रहे. आरोपियों ने प्रेग्नेंट होने पर लड़की गर्भपात की दवा खिला दी. जब पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो उसके घरवालों को इसका पता चला. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर मुहल्ले के चार लड़कों पर रेप का आरोप लगाया है. कंप्लेन में लड़की ने बताया कि एक आरोपी की बहन ने उसे घर में बुलाया था. आरोपी की बहन उसकी दोस्त ही है. घर में आरोपी की बहन ने पानी में नींद की दवा दे दी. जब वह बेसुध हो गई तो उसके भाई ने रेप किया. फिर आरोपी ने बेहोशी की हालत में ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उसके साथ दरिंदगी का सिलसिला शुरू हो गया. फिर आरोपी के तीन दोस्त भी उसके साथ संबंध बनाने लगे. जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. इस बीच जब छात्रा प्रेग्नेंट हो गई तो उन्होंने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी कराया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों उसके साथ छह महीने तक गैंगरेप किया. विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार को मार डालने की धमकी दी थी.
इस बीच जब लड़की की सेहत खराब होने लगी तो घरवालों ने उससे पूछताछ की. तब छात्रा ने पूरी कहानी अपनी मां को बता दी. ललितपुर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें : मुंबई में कक्षा आठ की छात्रा से दो सहपाठियों ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज