ललितपुर: लॉकडाउन में एमपी-यूपी बॉर्डर टोल प्लाजा पर 2 दिनों से फंसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने खाने-पीने की व्यवस्था कराई. डीएम के निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी व शेल्टर होम सह प्रभारी पीयूष चंद्र राय ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों और बच्चों में भोजन के पैकेट वितरित किए.
लॉकडाउन में मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूर अपने परिजनों के पास घर जाना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रदेश की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सीमाएं सील होने के कारण सभी अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चों के साथ एसपी-यूपी बॉर्डर के टोल प्लाजा पर फंस गए हैं. इस बात की खबर लगते ही डीएम के निर्देश पर सभी को भोजन के पैकेट वितरित किए गए.
डीएम योगेश कुमार शुक्ल और एसपी मिर्जा मंजर बेग लगातार सील की गई सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके बावजूद भी जंगल के अलावा अन्य रास्तों से लोग आ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी के लिए खाने और ठहराने की व्यवस्था की जा रही है.