ललितपुर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में 23 अप्रैल को सैनिटाइजेशन को लेकर जखौरा ब्लॉक प्रमुख और सिंदवाह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के बीच वर्चस्व के विवाद में नया मोड़ सामने आया है. गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख ने जिला पंचायत सदस्य सहित प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं रविवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने जवाब में ब्लॉक प्रमुख पक्ष के 11 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
घर में महिलाओं से मारपीट का आरोप
आरोप है कि गुरुवार की शाम ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव अपने परिजनों और साथियों के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के घर पर हमला बोल दिया. उस दौरान घर में मौजूद सदस्यों और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी.
जिला पंचायत ने ब्लाक प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह यादव के प्रतिनिधि ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अप्रैल की शाम वह अपने घर पर था. तभी विपक्षी ब्लाक प्रमुख का भाई राजू यादव घर के सामने गाली-गलौज और अभद्रता कर रहा था. आरोप है कि ब्लाक प्रमुख कैलाश यादव, राजू यादव अपने साथियों संग लोहे की रॉड और तलवार लिए पीड़ित के पास खड़ा खड़ा था. विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित और परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों के घर का सहारा लिया.
घायलों का चल रहा इलाज
पीड़ित सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि ने तहरीर में कहा है कि हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए उसके भाई और परिवार के दो अन्य सदस्यों को गंभीर चोंटे आई थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख समेत 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.