ललितपुरः सौजना थाना क्षेत्र के बंगरुआ गांव में शनिवार को कुछ दबंगों ने किसान प्रभुदयाल (40 ) की उसकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी. वहीं विरोध करने पर दबंगों ने मृतक के बेटे को भी पीटा और गाड़ी से बांधकर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दबंगों ने घंटों मचाया उत्पात
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले कुछ दंबगों से बंटाई पर ली गयी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जब वह अपने पति और बेटे के साथ गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में ही पहले से छिपे हुए हत्यारोपियों ने उन्हें रोककर उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस दौरान किसान की मौत हो गई. दंबगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए घंटों उत्पाद मचाया.
पत्नी और बेटा भी घायल
यही नहीं दबंगों ने किसान की पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया. वहीं मृतक की पत्नी और उसके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया.
सौजना क्षेत्र के बंगरुआ गांव में एक व्यक्ति की उसी के गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी. बंटाई की जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक