ललितपुर: विगत माह में नगर पालिका के कुछ सभासदों ने पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होनें जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत और जांच की मांग की थी, जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मां कंस्ट्रक्शन कंपनी फार्म के संचालक शिवम साहू पर धोखाधड़ी और गबन के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. बताते चलें कि शिवम साहू नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी हैं, जिनके संरक्षण में नगर पालिका के फण्ड का दुरुपयोग काफी समय से चल रहा था.
- सदर कोतवाली में मां कंस्ट्रक्शन कंपनी फार्म के संचालक शिवम साहू पर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया.
- नगर पालिका के कुछ सभासदों ने बीते माह जिलाधिकारी से पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की थी.
- जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए थे.
- जांच में पालिका के आउटसोर्सिंग के ठेकेदार शिवम साहू करोडों रुपये के सरकारी धन का गबन करने के मामले संलिप्त पाए गए हैं.
- जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
ईओ संजय कुमार के द्वारा एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के शिवम साहू संचालक हैं. उनको वेतन और मजदूरी संबंधी काम दिया गया था. उसमें कुछ हेराफेरी की बात प्रकाश में आई है. उसी का मुकदमा पंजीकृत कराया है. इसमें आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. विवेचना में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-अवधेश कुमार विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक