ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर लोगों को पीटा, चार घायल - Madwara police station

यूपी के ललितपुर में चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर लोगों की पिटाई की. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.

etv bharat
चुनावी रंजिश
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:44 PM IST

ललितपुरः जनपद की मड़ावरा तहसील के लिधौरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में 4 लोगों की दंबगों ने जमकर पिटाई की. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों को मामूली चोट आई हैं.

पढ़ेंः दहेज की खातिर दिया तीन तलाक, रिश्ता जोड़ने पहुंचे साले को पहुंचाया अस्पताल

घायल के चाचा मुलायम लोधी ने थाने तहरीर देकर बताया कि गांव के रामकृपाल पुत्र देवी सिंह, जय सिंह पुत्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र पुत्र भरत, भगवान पुत्र कोमल, राजेंद्र पुत्र चंद्रभान, बहादुर पुत्र आसाराम, सुनील पुत्र गजराज एकजुट होकर उसके घर में घुस गए. दबंगों ने उनके भतीजे राजाराम, पुष्पेंद्र, सोने व श्रीमती क्रांति की जमकर पिटाई कर दी. उन लोगों ने 5000 लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में हम लोग अलग-अलग पार्टी का समर्थन कर रहे थे. चुनाव में विपक्ष की पार्टी हार गई. जिससे ये लोग हम लोगों से रंजिश रख रहे थे. थानाध्यक्ष मड़ावरा राजा दिनेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ललितपुरः जनपद की मड़ावरा तहसील के लिधौरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में 4 लोगों की दंबगों ने जमकर पिटाई की. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों को मामूली चोट आई हैं.

पढ़ेंः दहेज की खातिर दिया तीन तलाक, रिश्ता जोड़ने पहुंचे साले को पहुंचाया अस्पताल

घायल के चाचा मुलायम लोधी ने थाने तहरीर देकर बताया कि गांव के रामकृपाल पुत्र देवी सिंह, जय सिंह पुत्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र पुत्र भरत, भगवान पुत्र कोमल, राजेंद्र पुत्र चंद्रभान, बहादुर पुत्र आसाराम, सुनील पुत्र गजराज एकजुट होकर उसके घर में घुस गए. दबंगों ने उनके भतीजे राजाराम, पुष्पेंद्र, सोने व श्रीमती क्रांति की जमकर पिटाई कर दी. उन लोगों ने 5000 लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में हम लोग अलग-अलग पार्टी का समर्थन कर रहे थे. चुनाव में विपक्ष की पार्टी हार गई. जिससे ये लोग हम लोगों से रंजिश रख रहे थे. थानाध्यक्ष मड़ावरा राजा दिनेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.