ललितपुर: बुंदेलखंड देश का वह इलाका है, जिसका जिक्र आते ही सूखा, गरीबी और भुखमरी की तस्वीर आंखों के सामने कौंध जाती है. लेकिन जिलाधिकारी और एक NGO संस्था ने मिलकर यहां के उन जलस्रोतों को नव जीवन देने की एक अनोखी पहल की है, जिनका अस्तित्व समाप्त हो चुका था. यह पहल आने वाले समय के लिए पानी की समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर साबित होगी.
- ललितपुर जिला एक मात्र ऐसा जिला है, जहां सबसे अधिक बांध है.
- जिलाधिकारी ने एक एनजीओ संस्था के साथ मिलकर रोहिणी नदी व सौराई तालाब को पुनर्जीवित करने की पहल की है.
- डीएम कई गांवों में तालाबों के निर्माण के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं.
- जल संचयन से किसानों के लिए फसलों की सिंचाई करने में आसानी होगी और भूगर्भ जल स्तर में भी सुधार होगा.
- जिले में खराब पड़ी खदानों के गड्डों को भी तालाब में तब्दील किया गया है.
- अपना अस्तित्व खो चुकी ओडी नदी को भी जिलाधिकारी ने पुनर्जीवित किया है.
जिलाधिकारी और संस्था ने सूखे हुए खेत, तालाब और बांध की साफ-सफाई करने की जो मुहिम शुरू की है, इससे बारिश के पानी का जल संचय होगा. हमको खेती के लिए पानी मिलेगा.
-देवेंद्र सिंह, किसान
ललितपुर में वर्षा कम नहीं होती है, लेकिन वर्षा के जल का प्रबंधन ठीक नहीं है. इसके कारण हमारे यहां पानी का जलस्तर भी नीचे जा रहा है और पानी की कमी रहती है. जिलाधिकारी द्वारा जो नदियों के संरक्षण व पुनर्जीवित करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है.
-अजय श्रीवास्तव, एनजीओ संचालक
- जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष से ही जल संरक्षण के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं .
- उन्होंने बताया कि जनपद को जल संरक्षण को लेकर दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिले है.
- नितिन गडकरी के द्वारा एक नदी को पुनर्जीवित करने के लिए और निष्प्रयोजित स्थानों को तालाबों में बदलने को लेकर.
- ओडी नदी के साथ साथ दो नदियों को भी पुनर्जीवित करने का काम किया है.
- इसके साथ ही करीब 50 तालाबों को गहरीकरण करने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
- व्यक्तिगत किसानों के लिए खेत तालाब योजना है.
- इसमें पिछले वर्ष 530 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया था.
इस वर्ष 510 का टारगेट है, जिनको लाभान्वित किया जाएगा. साल 2017-18 भी 370 लोगों को लाभान्वित किया गया था. यदि हमने बरसात के पानी को रोकने का काम कर लिया तो यहां पानी समस्या काफी हल हो जाएगी.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, ललितपुर