ललितपुरः सांसद अनुराग शर्मा की उपस्थिति में जिले के ग्राम धौर्रा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश सरकार के श्रम एंव सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन सहित अनेक नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने देखा कि वहां लगे बैनर पोस्टर में उनकी फोटो नहीं है तो वह भड़क गए. वहीं, गाली देते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया.
दरअसल, केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर धौर्रा के पठार क्षेत्र में बने अटल आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा भी शामिल हुए. कार्यक्रम शुरू होने के थाेड़ी देर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन भी दल बल के साथ पहुंच गए. कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते ही उन्होंने बाहर लगा बैनर और होर्डिंग देखा. इस बैनर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और एमएलसी रमा निरंजन की फोटो लगी थी. बैनर पर अपनी फोटो न देख जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन का पारा चढ़ गया. उन्होंने भाजपा नेताओं के सामने फोटो न लगाने पर आपत्ति जताई. इसका किसी कार्यकर्ता ने वीडियो बना लिया.
वीडियाे में जिला पंचायत अध्यक्ष कह रहे हैं कि 'मेरी फोटो कहीं भी नहीं लगाई जाती. मुझे बस वोट मांगने और चंदा मांगने के लिए याद किया जाता है. इसके बाद किसी ने पीछे से पूछा कि क्या हो गया अध्यक्ष जी, तो जिला पंचायत अध्यक्ष कहने लगे कि जहां देखो हर जगह बदनामी और बेइज्जती कर रहे हैं. पीछे से मंत्री मनोहर लाल पंथ कहते हैं कि अरे चलो छोड़ो तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनको भी लपेट लिया'.
जिला पंचायत अध्यक्ष वीडियो में राज्यमंत्री से कहते दिख रहे हैं कि 'अरे यार ऐसो नहीं तुम खुद उठके भग जात हो मंत्रीजी, विधायकजी खुद भग जात जिनकी फोटो नहीं लगती. हमें प्रवचन दे रहे. ये थोड़ी होता है कि बेइज्जत किया जाए जिला पंचायत अध्यक्ष को. इस बैनर में देखो फोटो नहीं है. इसकी शिकायत ऊपर तक कि जाएगी'. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ेंः बीच चौराहे पर भाजपा नेता ने ई रिक्शा चालक को लात-घूंसों से पीटा, देखें VIDEO