ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बारातियों ने की टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट - यूपी न्यूज

ललितपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:01 PM IST

ललितपुर : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा पर बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर यह विवाद हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना.
undefined


दबंगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा को टारगेट बना लिया है. पैसे बचाने के चक्कर में आये दिन टोल कर्मियों से अभद्रता करते हैं. वहीं आज बारातियों से भरी बस समेत 3 कार में सवार बारातियों की कार व बस को रोककर जब टोल के पैसे मांगे तो टोल कर्मी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देख बाकी कर्मी जब बीच-बचाव करने आये तो करीब 40-50 बस सवार बाराती भी आ गए, जिसके बाद काफी देर तक सभी बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


वही टोल कर्मी का कहना है कि गाड़ी आई और बीच में लगा दी, जब हमने कहा लाइन में ले जाओ गाड़ी तो कहने लगे कि गेट खोलो. तुम मुझे नहीं जानते. मार मारकर उल्लू बना दूंगा. हमने बोला कि मैनेजर से बात करलो जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस घटना के बारे में कहने से मना कर दिया.

undefined

ललितपुर : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा पर बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर यह विवाद हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना.
undefined


दबंगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा को टारगेट बना लिया है. पैसे बचाने के चक्कर में आये दिन टोल कर्मियों से अभद्रता करते हैं. वहीं आज बारातियों से भरी बस समेत 3 कार में सवार बारातियों की कार व बस को रोककर जब टोल के पैसे मांगे तो टोल कर्मी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देख बाकी कर्मी जब बीच-बचाव करने आये तो करीब 40-50 बस सवार बाराती भी आ गए, जिसके बाद काफी देर तक सभी बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


वही टोल कर्मी का कहना है कि गाड़ी आई और बीच में लगा दी, जब हमने कहा लाइन में ले जाओ गाड़ी तो कहने लगे कि गेट खोलो. तुम मुझे नहीं जानते. मार मारकर उल्लू बना दूंगा. हमने बोला कि मैनेजर से बात करलो जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस घटना के बारे में कहने से मना कर दिया.

undefined
Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघा खेत टोल प्लाजा पर बारातियों से भरी बस समेत कार में सवार करीब 40 बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ कि मारपीट.टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर हुआ विवाद.सदर कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विघाखेत पर स्थित टोल प्लाजा की घटना.पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.


Body:वीओ-दबंगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा को टारगेट बना लिया है.पैसे बचाने के चक्कर मे आये दिन टोलकर्मियों के सतग अभद्रता करते है.वही आज बारातियों से भरी बस समेत 3 कारों में सवार बारातियों की कार व बस को रोककर जब टोल के पैसे मांगे तो टोल कर्मी के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देख बाकी कर्मी जब बीचबचाव करने आये तो करीब 40-50 बस सवार बाराती भी आ गए.जिसके बाद काफी देर तक सभी बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की.पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


Conclusion:बाइट-वही टोल कर्मी का कहना है कि गाड़ी आई और बीच मे लगा दी जब हमने कहा लाइन में ले जाओ गाड़ी तो कहने लगे कि गेट खोलो.तू मुझे जानता नही है मार मार कर उल्लू बना दूंगा.तो हमने बोला कि मैनेजर से बात करलो जिसके वाद मरना शुरू कर दिए.

बाइट-मंजुमा खान(टोलकर्मी)


वही जब इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बिस घटना के बारे में कहने से मना कर दिया.जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ललितपुर पुलिस प्रशासन दबंगों के आगे नतमस्तक है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.