ETV Bharat / state

आलू के खेत में मिला मासूम का शव - six year old child killed

ललितपुर में रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने 6 वर्षीय मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मासूम का शव लहूलुहान हालत में गांव के बाहर खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

घटनास्थल की जांच करती पुलिस.
घटनास्थल की जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:25 PM IST

ललितपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने 6 वर्षीय मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मासूम के शव को लहूलुहान हालत में गांव के बाहर उसी के आलू के खेत में छुपा दिया. वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावनी की है.

मासूम का शव बरामद.

ऐसे गायब हुआ था मासूम

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावनी निवासी अंश पुत्र जगत राजपूत गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी वह अचानक गायब हो गया. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन अंश नहीं मिला. इसके बाद उसके पिता ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. पिता की तहरीर के आधार पर थाना सदर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह गांव के बाहर परिजन अपने खेत पर गये, तो वहां पर घासफूस और पत्तों से ढका अंश का शव मिला. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.


गुरुवार शाम को थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 6 वर्षीय बच्चा मिसिंग है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. कई टीमें बनाकर शाम को खोजने की कोशिश भी गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला. शुक्रवार को सूचना मिली कि उस बच्चे का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर मिला है. मौके पर थाने की फोर्स और फोरेंसिक टीम भेजी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कुछ लोग संदिग्ध निकलकर आए हैं. आसपास के घरों में तलाशी ली गई है. वहां से भी कुछ चीजें प्राप्त हुई है.
-प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने 6 वर्षीय मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मासूम के शव को लहूलुहान हालत में गांव के बाहर उसी के आलू के खेत में छुपा दिया. वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावनी की है.

मासूम का शव बरामद.

ऐसे गायब हुआ था मासूम

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावनी निवासी अंश पुत्र जगत राजपूत गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी वह अचानक गायब हो गया. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन अंश नहीं मिला. इसके बाद उसके पिता ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. पिता की तहरीर के आधार पर थाना सदर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह गांव के बाहर परिजन अपने खेत पर गये, तो वहां पर घासफूस और पत्तों से ढका अंश का शव मिला. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.


गुरुवार शाम को थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 6 वर्षीय बच्चा मिसिंग है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. कई टीमें बनाकर शाम को खोजने की कोशिश भी गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला. शुक्रवार को सूचना मिली कि उस बच्चे का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर मिला है. मौके पर थाने की फोर्स और फोरेंसिक टीम भेजी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कुछ लोग संदिग्ध निकलकर आए हैं. आसपास के घरों में तलाशी ली गई है. वहां से भी कुछ चीजें प्राप्त हुई है.
-प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.