ललितपुर: थाना बार क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए दो बाइक सवार युवकों की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई. थाना बार के पास नहर की सीढ़ियों पर खून से लथपथ शव देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दोनों युवकों की जेब से शराब भी मिले हैं.
पुलिस की जांच में पता चला कि शुक्रवार को दोनों युवक थाना क्षेत्र पुरकलां से थाना बार क्षेत्र के ग्राम देवरान में बाइक से शादी समारोह में शामिल होने आए थे. देर शाम शादी समारोह से वापस लौटते समय इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों नहर की सीढ़ियों पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवकों के पास शराब बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया सिर में चोट लगने और इलाज न मिलने के कारण दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुभम (25) निवासी ग्राम जखोरा और चार्ली (20) पुराकलां के रूप में हुई है. थाना बार पुलिस ने दोनों परिवारों के परिजनों को सूचना दे दी है. इसके साथ शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है. थाना बार के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-शादी समारोह से लौट रही कार ट्रक में घुसी, 2 युवकों की मौत और 3 घायल