ETV Bharat / state

Lalitpur Crime News: एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

झांसी एंटी करप्शन टीम (Jhansi Anti Corruption Team) ने ललितपुर के एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत के साथ दबोच लिया. लेखपाल से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की गई है.

झांसी एंटी
झांसी एंटी
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:38 PM IST

ललितपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में तैनात चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. चकबंदी लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सदर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराकर पूछताछ कर रही है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसोरा खुर्द में तैनात चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह पर घूस रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. मसौरा खुर्द निवासी संजय सिंह राजपूत ने झांसी एंटी करप्शन टीम को बताया था कि कृषि भूमि में किसान और उसके भाई का नाम दर्ज कराने के एवज में चकबंदी लेखपाल ने उनसे 24 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. पीड़ित ने बताया कि 10 हजार रुपये चकबंदी अधिकारी द्वारा कार्यालय में लेकर आने की बात कही गई थी. बाकी पैसा रिपोर्ट लगने के बाद देने को कहा था. बुधवार की दोपहर संजय सिंह राजपूत चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह निवासी तुवन बिहार कालोनी आजादपुरा को देने पहुंचा था. जैसे ही उसने चकबंदी लेखपाल को 10 हजार रुपये दिये. इसी दौरान झांसी एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद टीम के प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. चकबंदी अधिकारी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ललितपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में तैनात चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. चकबंदी लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सदर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराकर पूछताछ कर रही है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसोरा खुर्द में तैनात चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह पर घूस रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. मसौरा खुर्द निवासी संजय सिंह राजपूत ने झांसी एंटी करप्शन टीम को बताया था कि कृषि भूमि में किसान और उसके भाई का नाम दर्ज कराने के एवज में चकबंदी लेखपाल ने उनसे 24 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. पीड़ित ने बताया कि 10 हजार रुपये चकबंदी अधिकारी द्वारा कार्यालय में लेकर आने की बात कही गई थी. बाकी पैसा रिपोर्ट लगने के बाद देने को कहा था. बुधवार की दोपहर संजय सिंह राजपूत चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह निवासी तुवन बिहार कालोनी आजादपुरा को देने पहुंचा था. जैसे ही उसने चकबंदी लेखपाल को 10 हजार रुपये दिये. इसी दौरान झांसी एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद टीम के प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. चकबंदी अधिकारी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बलिया में घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए कानूनगो, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

यह भी पढ़ें-पोरबंदर एक्सप्रेस की पैंट्रीकार से प्रतिबंधित पानी की 80 पेटी बरामद, प्रबंधक समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Accident में उजड़ गया पूरा परिवार, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माता-पिता और 2 बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.