ललितपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर मैदान पर प्रदर्शन किया और बिल को काला घोषित करते हुए आग के हवाले कर दिया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ललितपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने घंटाघर पर धरना प्रदर्शन किया. सरकार द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल का जोरदार विरोध किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और बिल को काला घोषित करते हुए प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर अपना वोट बैंक बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार हमारे देश के संविधान पर हमला कर रही है.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: दानिश हत्याकांड को लेकर परिजन आक्रोशित, पुलिस ने मांगा 48 घंटे का समय
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस बिल को पास नही होने दिया जाए. यदि ये बिल पास हो गया तो देश में सौहार्द के माहौल और देश की अखंडता और एकता पर खतरा बढ़ जाएगा.