ललितपुर: जिले में झांसी मण्डल कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने मंगलवार को जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित तमाम सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने जनसुनवाई और रिकॉर्ड कीपिंग रजिस्टर को चेक किया. इस दौरान उन्होंने कमी पाकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर नाराजगी जताई. कमिश्नर ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
झांसी मण्डल कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण
- मंगलवार को झांसी मण्डल कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने सरकारी दफ्तर का औचक निरीक्षण किया.
- कमिश्नर ने जनसुनवाई रजिस्टर और रिकॉर्ड कीपिंग रजिस्टर चेक किया.
- इस दौरान उन्होंने उसमें खामियां पाई और कार्यालय में गंदगी देखकर भड़क गये.
- इसके बाद उन्होंने कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी.
- कमिश्नर ने जिलापूर्ति कार्यालय के बाहर फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.
आज जिला पूर्ति कार्यालय,समाज कल्याण और वहां जो लगे हुए दफ्तर है उनका निरीक्षण किया. मैंने पहले भी कई बार निर्देश दिए थे कि अपने कार्यालयों को व्यवस्थित रूप से रखना चाहिए. रिकॉर्ड कीपिंग अच्छी रखनी चाइए और जनता यदि आ रही है तो जनता की समस्या का समाधान त्वरित गति से होना चाहिए. कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-सुभाष चंद्र शर्मा, झांसी मंडल कमिश्नर
इसे भी पढ़ें- मऊ: जिलेभर में कई सार्वजनिक स्थानों पर में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, मिली खामियां