ललितपुरः जिले में अवैध शराब के कारोबार को नष्ट करने के लिए पुलिस अधीक्षक लगातार निर्देश जारी करते रहते हैं. इसी के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया है. अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में अब तक लगभग 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया.
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ललितपुर जिले में लगातार अवैध शराब के बढ़ रहे कारोबार को नष्ट करने और होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अब तक पुलिस टीम ने अवैध शराब के गढ़ ग्राम चीरा, मऊमाफी, राजौरा और गणेशपुरा में छापेमारी की है.
इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है झाड़ू का इतिहास, जानिए इनसाइड स्टोरी
इस छापेमारी में अब तक लगभग 20 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. साथ ही 3 हजार लीटर अवैध शराब और 108 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. किसी भी दशा में ललितपुर में अवैध शराब नहीं बनने दी जाएगी.