ललितपुर: जिले में ब्लैकमेलिंग से पीड़ित होकर शुक्रवार को भाई बहन ने जहर खा लिया. दोनों में से भाई की हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए भाई-बहन ने जहर पी लिया. इससे दोनों की हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां भाई की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है. इधर भाई-बहन का आरोप है एक महिला द्वारा उसके भाई पर 2 बार रेप का मामला दर्ज कराया जा चुका है.
मामला दर्ज कराने वाली महिला के साथ भाई-बहन का 18 अक्टूबर को समझौता हो गया और उसने 9 लाख रूपए और स्कूटी दे दी थी. इसके बाद समझौता कराने वाले युवक के द्वारा लिखापढ़ी के कागज नहीं दिए जा रहे हैं. मांगने पहुंचे तो युवक और उसके पुत्र द्वारा गाली गलौच कर मारपीट की गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
8 महीने पहले महिला ने दर्ज कराया था केस: कोतवाली सदर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी संजय अहिरवार पर एक महिला द्वारा रेप का मामला दर्ज कराया गया था. गुरुवार को संजय अहिरवार के बड़े भाई (37) रामचरन और उसकी बहन भग्गन देवी ने जहर पी लिया. पीड़ित रामचरन ने बताया कि एक महिला द्वारा उसके भाई पर 8 महीने पूर्व रेप का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें कुछ दिनों बाद राजीनामा कर लिया था और 5 लाख रूपये महिला को दिए थे. इसके कुछ महीनों बाद महिला द्वारा दूसरी बार रेप का मामला दर्ज करा दिया गया.
पढ़ें- चंदौली में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत
इस बार राजीनामा के नाम पर 9 लाख रूपये नगद और एक स्कूटी भी 18 अक्टूबर को ले ली गई और यह राजीनामा एक चांदसी चिकित्सक के यहां कराया गया था. लिखापढ़ी के कागज चांदसी चिकित्सक के पास थे और वह कागज लेने के लिए उसके पास जा रहे थे, लेकिन वह चांदसी कागज नहीं दे रहा था. आज जब वह चिकित्सक के घर कागज लेने गए, तो चिकित्सक के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, महिला भग्गन जिला अस्पताल में भर्ती है.
इससे महिला द्वारा 17 मई में नेहरू नगर निवासी संजय अहिरवार पर रेप का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद में महिला ने कोर्ट में बयान बदल लिए थे, जिसके बाद मामले में एफआर दर्ज की गई थी. महिला द्वारा 17 अगस्त में दूसरी बार युवक पर रेप किए जाने और परिजनों पर आरोप लगाए गए थे. इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी. क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि युवक और उसकी बहन द्वारा जहर का मामला आया है. इसमें युवक का कहना है कि एक महिला द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. जिससे उन्होंने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- कन्नौज पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, चिरैयागंज बवाल का मास्टर माइंड