ललितपुर: पूरा देश कोराना वायरस से जूझ रहा है. सरकार की ओर से भी हर सम्भव मदद की जा रही हैं. वहीं ललितपुर जिले कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं, जो इस संकट काल में भी प्रशासन की ओर से जारी किये गये पास का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने जिले में खाद्य रसद आपूर्ति के लिये ट्रकों को पास जारी किये थे, लेकिन पास जारी करने के बाद इसका दुरुपयोग भी हो रहा है.
मध्यप्रदेश के सागर जिले की एक मंडी में ललितपुर जिले का पास लगे पांच ट्रक गेहूं पकड़ा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 खाद्य आपूर्ती के पास लगे ट्रकों से लगभग 10 दिनों से मध्यप्रदेश के सागर जिले की मंडी में गेहूं की तस्करी हो रही थी.
इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में एक प्राथमिकी दर्ज होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट सागर से बात की और जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एक एफआईआर दर्ज की गई थी. उसकी एफआईआर की प्रति मंगाई गई और उसका अध्ययन किया गया. इसके बाद तत्काल अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को जांच के लिये निर्देशित किया गया. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने प्रथमद्रष्टया जांच सम्पन्न कर ली है.
उप जिलाधिकारी मड़ावरा और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को सघन जांच के लिये निर्देश दिये जा चुके हैं. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और उप जिलाधिकारी मड़ावरा की रिपोर्ट के अनुसरा, विनोद कुमार जैन तहसील मड़ावरा का निवासी है और प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि इन्होंने मंडी शुल्क का अपवंचन कर गलत पास का उपयोग करके, जो पास केवल ललितपुर जनपद के लिये मान्य थे उन ट्रकों का उपयोग इनके द्वारा किया गया. इन्होंने बिना मंडी शुल्क अदा किये प्रदेश के बाहर गेहूं ले गए.
अभी पूरी जांच शेष है, इसलिये नियमों के अंतर्गत कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी मड़ावरा और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को निर्देशित कर दिया गया है. सम्पूर्ण जांच होने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.