ललितपुर: जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के दौरान महरौनी में सोमवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत ने किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य में पांच लाख लोगों की नियुक्ति बिना भ्रष्टाचार के हुईं. जिसमें गरीब आदिवासी, दलितों, महिलाओं की नियुक्ति हुई. ऐसे काम करने वाले सीएम योगी को सपा के नेता अखिलेश अनुपयोगी कहते हैं. अखिलेश खुद तो वंशवादी हैं, वो खुद अनुपयोगी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मतदान राष्टवाद पर होता है न कि जाति ,धर्म पर. उन्होंने कहा कि योगी सरकार घर-घर अनाज, दालें, तेल बांटने का कार्य कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के लिए सीएम योगी बहुत जरूरी हैं.
पीएम मोदी हर गरीब को पक्का मकान देने का कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी जी कमल पर बैठकर ही आती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी योगी जैसा कोई नेता नहीं हो सकता है. आज महिलाएं अपने आप को पूर्णतया सुरक्षित महसूस करतीं हैं. उत्तर प्रदेश में अगर आधीरात में भी बहन बेटियां सुरक्षित सफर कर सकतीं हैं. प्रदेश गुंडा और माफिया मुक्त हो चुका है. इस दौरान प्रान्तीय, क्षेत्रीय, जिला, मण्डल पदाधिकारियों सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-निषादों को आरक्षण देने की मांग पर योगी सरकार ने की ये पहल, जनगणना आयुक्त से मांगा मार्गदर्शन
भाजपा में दिखी गुटबाजी
जनपद में जनविश्वास यात्रा की होर्डिंग में जनपद ललितपुर के मंत्री सदर विधायक की फोटो नदारद रही. जिससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा का माहौल बना रहा, और ललितपुर में भाजपा में गुटबाजी साफ देखी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप