ETV Bharat / state

ललितपुर में टैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं सभी

Big Mishap
Big Mishap
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:51 PM IST

22:03 April 05

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के हडली गांव के लोग उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हेडी में मां अंजनी के चैत्र मास के पावन मेले गए थे. वहां से लौटते समय हादसा हो गया.

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग ललितपुर जनपद के महरौनी के प्रसिद्ध अंजनी मां मेला कुम्हेडी में आस्था के ज्वारे चढ़ाकर लौट रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के हडली गांव के लोग बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित अंजनी माता के मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. भगवान हनुमान के दर्शन करके लौटते समय मदनपुर में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई. माना जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज होने के चलते हादसा हुआ है.

ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटते ही ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी. करीब 20 लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए सीएचसी मड़ावरा में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में मारे गए दो लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. हादसा मदनपुर थाना क्षेत्र के जालंधर के पास हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हेडी में मां अंजनी का चैत्र मास में पावन मेला लगता है. जहां पर उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आकार आस्था के ज्वारे चढ़ाते हैं. इसी क्रम बुधवार को मध्यप्रदेश के सागर की मालथौन तहसील के ग्राम हडली से एक टैक्टर में करीब 3-4 दर्जन श्रद्धालु मेला में ज्वारे चढ़ाकर अपने गांव वापस जा रहे थे कि मदनपुर थाना सीमा में पिपरट की मोड़ पर टैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें तारा देवी पत्नी जनक सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष, राजवीर पुत्र राजपाल सिंह उम्र करीब 5 वर्ष निवासी जामूकेशर थाना बांदरी जनपद सागर की मौके पर ही मौत हो गई.

वही टैक्टर पर सवार सपना पुत्री देवी सिंह उम्र करीब 12वर्ष, शोभारानी पत्नी कैलाश उम्र 44वर्ष, पुष्पा पत्नी जगभान उम्र 50वर्ष, राजाबेटी पत्नी अवसर लोधी उम्र 42वर्ष, बड़ी बहू पत्नी साहब उम्र 51वर्ष, अजय पुत्र निर्भय उम्र 16वर्ष, रामकली पत्नी वकील उम्र 35वर्ष, निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

रांकिता पुत्र देशराज उम्र 19 वर्ष, मलाबाई पत्नी रुलसिंगबज 60वर्ष, नीमबाई पत्नी निर्भय सिंह उम्र 30वर्ष, जनका पुत्र वीरसिंह उम्र 60वर्ष, पुष्पा पत्नी नत्थू उम्र 45वर्ष, लीलाधर पुत्र खुशीलाल उम्र 50वर्ष निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर वापिस भेज दिया. घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा चन्द्रभूषण प्रताप, तहसीलदार मड़ावरा नरेशचन्द्र, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष मदनपुर अजय कुमार पुलिसबल के पहुंचकर मृतक एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाए, जहां पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार एवं स्टाफ द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

ये भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान ने युवक को दी तालीबानी सजा, पेड़ से लटका कर नीचे लगा दी आग, देखें Video

22:03 April 05

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के हडली गांव के लोग उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हेडी में मां अंजनी के चैत्र मास के पावन मेले गए थे. वहां से लौटते समय हादसा हो गया.

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग ललितपुर जनपद के महरौनी के प्रसिद्ध अंजनी मां मेला कुम्हेडी में आस्था के ज्वारे चढ़ाकर लौट रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के हडली गांव के लोग बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित अंजनी माता के मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. भगवान हनुमान के दर्शन करके लौटते समय मदनपुर में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई. माना जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज होने के चलते हादसा हुआ है.

ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटते ही ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी. करीब 20 लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए सीएचसी मड़ावरा में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में मारे गए दो लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. हादसा मदनपुर थाना क्षेत्र के जालंधर के पास हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हेडी में मां अंजनी का चैत्र मास में पावन मेला लगता है. जहां पर उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आकार आस्था के ज्वारे चढ़ाते हैं. इसी क्रम बुधवार को मध्यप्रदेश के सागर की मालथौन तहसील के ग्राम हडली से एक टैक्टर में करीब 3-4 दर्जन श्रद्धालु मेला में ज्वारे चढ़ाकर अपने गांव वापस जा रहे थे कि मदनपुर थाना सीमा में पिपरट की मोड़ पर टैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें तारा देवी पत्नी जनक सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष, राजवीर पुत्र राजपाल सिंह उम्र करीब 5 वर्ष निवासी जामूकेशर थाना बांदरी जनपद सागर की मौके पर ही मौत हो गई.

वही टैक्टर पर सवार सपना पुत्री देवी सिंह उम्र करीब 12वर्ष, शोभारानी पत्नी कैलाश उम्र 44वर्ष, पुष्पा पत्नी जगभान उम्र 50वर्ष, राजाबेटी पत्नी अवसर लोधी उम्र 42वर्ष, बड़ी बहू पत्नी साहब उम्र 51वर्ष, अजय पुत्र निर्भय उम्र 16वर्ष, रामकली पत्नी वकील उम्र 35वर्ष, निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

रांकिता पुत्र देशराज उम्र 19 वर्ष, मलाबाई पत्नी रुलसिंगबज 60वर्ष, नीमबाई पत्नी निर्भय सिंह उम्र 30वर्ष, जनका पुत्र वीरसिंह उम्र 60वर्ष, पुष्पा पत्नी नत्थू उम्र 45वर्ष, लीलाधर पुत्र खुशीलाल उम्र 50वर्ष निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर वापिस भेज दिया. घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा चन्द्रभूषण प्रताप, तहसीलदार मड़ावरा नरेशचन्द्र, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष मदनपुर अजय कुमार पुलिसबल के पहुंचकर मृतक एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाए, जहां पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार एवं स्टाफ द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

ये भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान ने युवक को दी तालीबानी सजा, पेड़ से लटका कर नीचे लगा दी आग, देखें Video

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.