ETV Bharat / state

ललितपुर: जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे को भालू ने बनाया शिकार

जंगल मे बकरियां चराने गए एक चरवाहे को भालू ने अपना शिकार बना लिया. इस हमले में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौना रेंज के वनकर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भालू को भगाया.

जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे को भालू ने बनाया शिकार
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 12:15 AM IST

ललितपुर: थाना नाराहट क्षेत्र के गौना रेंज अंतर्गत ग्राम पारोल के जंगल मे बकरियां चराने गए एक चरवाहे को भालू ने अपना शिकार बना लिया. इस हमले में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौना रेंज के वनकर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भालू को भगाया. इसके बाद, घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे को भालू ने बनाया शिकार

undefined

ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के कई गांव जंगली इलाके में बसे हुए हैं. बियावान जंगल होने के कारण यहां जंगली जानवर भी है .अक्सर आस-पास के लोग आपने मवेशी चराने के लिए पास के जंगल मे चले जाते है. वही ग्राम पारोल के निवासी त्रिलोक बकरी चराने के लिए जंगल मे चला गया तभी झाड़ियों से निकले भालू ने हमला बोल दिया.जिसकी चीखपुकार सुनकर पास में ही बकरी चरा रहे एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा।जहाँ उसने ऋर्लोक को बचाने की कोशिश की.तो भालू ने उस पर हमला कर अपना शिकार बना लिया.

ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और त्रिलोक की हालात को गम्भीर बताया. परिजनों के अनुसार, पीड़ित जंगल मे बकरी चराने के लिए गया हुआ था. तभी भालू ने हमला कर दिया जहां एक की मौत हो गई और त्रिलोक गम्भीर रुप से घायल हो गया.

ललितपुर: थाना नाराहट क्षेत्र के गौना रेंज अंतर्गत ग्राम पारोल के जंगल मे बकरियां चराने गए एक चरवाहे को भालू ने अपना शिकार बना लिया. इस हमले में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौना रेंज के वनकर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भालू को भगाया. इसके बाद, घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे को भालू ने बनाया शिकार

undefined

ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के कई गांव जंगली इलाके में बसे हुए हैं. बियावान जंगल होने के कारण यहां जंगली जानवर भी है .अक्सर आस-पास के लोग आपने मवेशी चराने के लिए पास के जंगल मे चले जाते है. वही ग्राम पारोल के निवासी त्रिलोक बकरी चराने के लिए जंगल मे चला गया तभी झाड़ियों से निकले भालू ने हमला बोल दिया.जिसकी चीखपुकार सुनकर पास में ही बकरी चरा रहे एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा।जहाँ उसने ऋर्लोक को बचाने की कोशिश की.तो भालू ने उस पर हमला कर अपना शिकार बना लिया.

ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और त्रिलोक की हालात को गम्भीर बताया. परिजनों के अनुसार, पीड़ित जंगल मे बकरी चराने के लिए गया हुआ था. तभी भालू ने हमला कर दिया जहां एक की मौत हो गई और त्रिलोक गम्भीर रुप से घायल हो गया.

Intro:एंकर-बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में थाना नाराहट क्षेत्र के गौना रेंज अंतर्गत ग्राम पारोल के भान टौरिया बरगुल्ला के जंगल मे बकरियां चराने गए चरवाहे को भालू ने मौत के घाट उतार दिया।इस हमले में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौना रेंज के वनकर्मियों ने व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भालू को भगाया व घायल को बचाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना से ग्रामीणों में दहसत का माहौल है


Body:वीओ-ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के कई गांव जंगली इलाके में बसे हुए हैं. बियावान जंगल होने के कारण यहाँ जंगली जानवर भी है .अकसर आस पास के लोग आपने मवेशी चराने के लिए पास के जंगल मे चले जाते है.वही ग्राम पारोल के निवासी ऋर्लोक बकरी चराने के लिए जंगल मे चला गया तभी झाड़ियों से निकले भालू ने हमला बोल दिया.जिसकी चीखपुकार सुनकर पास में ही बकरी चरा रहे एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा।जहाँ उसने ऋर्लोक को बचाने की कोशिश की.तो भालू ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और तिरलोक का हालात को गम्भीर बताया.

बाइट-परिजनों के अनुसार पीड़ित जंगल मे बकरी चराने के लिए गया हुआ था.तभी भालू ने हमला कर दिया जहाँ एक कि मौत हो गई और तिरलोक गम्भीर घायल हो गया.

बाइट- रामु(पीड़ित का भाई)
बाइट-राजेन्द्र सिंह(पीड़ित का रिस्तेदार)


Conclusion:बाइट-वही डॉक्टर द्वारा बताया गया कि भालू इस हमले किया है एक कि मौके पर ही मौत हो गई और तिरलोक की हालत गंभीर बनी हुई है

बाइट-डॉ जियाउद्दीन(emo जिला अस्पताल)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.