ललितपुर: थाना नाराहट क्षेत्र के गौना रेंज अंतर्गत ग्राम पारोल के जंगल मे बकरियां चराने गए एक चरवाहे को भालू ने अपना शिकार बना लिया. इस हमले में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौना रेंज के वनकर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भालू को भगाया. इसके बाद, घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के कई गांव जंगली इलाके में बसे हुए हैं. बियावान जंगल होने के कारण यहां जंगली जानवर भी है .अक्सर आस-पास के लोग आपने मवेशी चराने के लिए पास के जंगल मे चले जाते है. वही ग्राम पारोल के निवासी त्रिलोक बकरी चराने के लिए जंगल मे चला गया तभी झाड़ियों से निकले भालू ने हमला बोल दिया.जिसकी चीखपुकार सुनकर पास में ही बकरी चरा रहे एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा।जहाँ उसने ऋर्लोक को बचाने की कोशिश की.तो भालू ने उस पर हमला कर अपना शिकार बना लिया.
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और त्रिलोक की हालात को गम्भीर बताया. परिजनों के अनुसार, पीड़ित जंगल मे बकरी चराने के लिए गया हुआ था. तभी भालू ने हमला कर दिया जहां एक की मौत हो गई और त्रिलोक गम्भीर रुप से घायल हो गया.