ललितपुर: मानसून का सीजन भले ही चला गया हो, लेकिन शहर के वार्ड नम्बर 19 आजादपुरा में स्थित खाली प्लाटों में अभी भी जलभराव है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी भी फैल रही है और संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी समस्या हो रही है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.
ललितपुर: जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान है आजादपुरा - नगर पालिका का काम संतोषजनक नहीं है
ललितपुर के वार्ड नम्बर 19 आजादपुरा में जलभराव और गंदगी की समस्या से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर जल भराव होने के कारण बच्चे भी रोजाना बीमार होते रहते हैं. 12 महीने यहां पानी भरा रहता है, यहां न ही नाली की कोई व्यवस्था की गई है और न ही सड़क बनी है.
जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान है आजादपुरा
ललितपुर: मानसून का सीजन भले ही चला गया हो, लेकिन शहर के वार्ड नम्बर 19 आजादपुरा में स्थित खाली प्लाटों में अभी भी जलभराव है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी भी फैल रही है और संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी समस्या हो रही है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.
Intro:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट mojo से up_lal_02_water_logging_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।Body:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट mojo से up_lal_02_water_logging_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।Conclusion: